
शामली। यूपी के शामली की आईपीएस (IPS) आंचल ने राजस्थान के रहने वाले आईएएस (IAS) जितेंद्र से जयपुर में शादी की है। मंदिर में सिंपल अंदाज में हुई शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए। ये दोनों ही महाराष्ट्र में तैनात है।
राजस्थान के झुन्झनं के रहने वाले आईएएस जितेन्द्र को झारखंड कैडर मिला था। वहीं, फिलहाल ये महाराष्ट्र में तैनात हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मित्रता हुई और कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। रविवार को जयपुर के एक मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए। आंचल भी महाराष्ट्र में तैनात है।
दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की। शादी में परिजन और कुछ ही मेहमान शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के अन्य दूसरे आयोजन नहीं किए गए। यह शादी पूरी तरह सादगी भरी थी। इस मौके पर दोनों की तरफ से अधिकारी ज्यादा शामिल हुए थे। बताया गया है कि यह शादी बगैर दहेज की हुई। भारत माता के जयकार के साथ अमर बलिदानियों को भी याद किया गया।
Published on:
26 Nov 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
