
शामली। दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Corornavirus) को भगाने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में एक महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में कई लोगों ने पहुंचकर आहुति दी। इस यज्ञ के माध्यम से आयोजक पूरी दुनिया से कोरोना वायरस के खत्म होने की बात कह रहे हैं।
भगवान से की गई प्रार्थना
यह महायज्ञ शामली नगर के अग्रसेन पार्क में किया जा रहा है। यह शामली नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। इस यज्ञ के माध्यम से पूरी दुनिया में फैले एक कोरोना वायरस को मिटाए जाने की बात कही जा रही है। यज्ञ के मुख्य आयोजक शैलेश मुनि सत्यार्थी ने बताया कि इसी यज्ञ के माध्यम से वह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस कोरोना वायरस को नष्ट कर दीजिए। यह पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। उन्होंने बताया कि करीब 1500 लोगों ने पहुंचकर इसी यज्ञ में आहुति प्रदान की है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर पर भी यज्ञ करें, जिससे कि कोरोना वायरस पूरी तरह नष्ट हो सके।
Updated on:
18 Mar 2020 03:43 pm
Published on:
18 Mar 2020 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
