19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव: विधायक बेटा सपा से मांग रहा सांसद मां के लिए टिकट!

लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए उम्‍मीदवारों ने जोड़तोड़ लगानी शुरू कर दी है

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav

लोकसभा चुनाव: विधायक बेटा सपा से मांग रहा सांसद मां के लिए टिकट!

शामली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए उम्‍मीदवारों ने जोड़तोड़ लगानी शुरू कर दी है। वेस्‍ट यूपी की कई सीटों पर तो दिग्‍गजों ने तो चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। जैसे केंद्रीय मंत्री वीके जनरल सिंह ने गाजियाबाद और डॉ. सत्‍यपाल सिंह बागपत से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं, सपा के दिग्‍गज नेता रामपुर से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इनके अलावा कई उम्‍मीदवार अभी टिकट की रेस में भाग रहे हैं।

यह भी पढ़ें:कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

तबस्‍सुम हसन हैं सांसद

अगर बात कैराना लोकसभा सीट की करें तो यहां से मौजूदा सांसद तबस्‍सुम हसन हैं। उनके बेटे नाहिद हसन कैराना से विधायक हैं। नाहिद हसन सपा के टिकट पर जबक‍ि तबस्‍सुम हसन ने रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बाबू हु‍कुम सिंह के निधन के बाद पिछल साल यहां पर उपचुनाव हुआ था। उसमें भाजपा की तरफ से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्‍मीदवार बनाया गया था जबक‍ि रालोद के टिकट पर तबस्‍सुम हसन उम्‍मीदवार थीं। तबस्‍सुम हसन को सपा का भी समर्थन मिला था। परिणाम में तबस्‍सुम हसन को भारी वोटों से जीत मिली थी। कैराना में गठबंधन की जीत के बाद यह सीट सपा के लिए लकी मानी जाती है। ऐसे में अब सपा यह सीट अपने पास रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें: मिसाल: इन आईएएस और आईआरएस ने की ऐसे शादी, जानकर आप भी करेंगे सलाम

सपा के खाते में जा सकती है सीट

सपा और बसपा के गठबंधन बाद माना जा रहा है क‍ि यह सीट सपा के खाते में जाएगी। रालोद भी गठबंधन का हिस्‍सा बनने को तैयार हैं, बस सीटों को लेकर बात अटकी हुई है। बताया जा रहा है क‍ि रालोद की नजर कैराना पर भी है। तबस्‍सुम हसन यहां से रालोद के टिकट पर सांसद हैं। अगर सपा के खाते में सीट जाती है तो भी तबस्‍सुम हसन टिकट की दावेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक, सपा विधायक अौर तबस्‍सुम हसन के बेटे नाहिद उनकी पैरवी कर रहे हैं। उनके अलावा इस रेस में डॉ. सुधीर पंवार का नाम भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: यूपी में गौवंशों के लिए लागू हुआ नया नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश

भाजपा से मृगांका सिंह का नाम आगे

कैराना से भाजपा के उम्‍मीदवार के रूप में माना जा रहा है क‍ि मृगांका सिंह को फिर से यहां से मौका मिला सकता है। क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि भाजपा से टिकट की रेस में वह सबसे आगे हैं।