
समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन
शामली की कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन को बेल मिल गई है। नाहिद को बुधवार को गैंगेस्टर के तहत दर्ज केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है। नाहिद फिलहाल गैंगेस्टर एक्ट में चित्रकूट जेल में बंद हैं।
नाहिद के साथ उनकी मां पर भी दर्ज हुआ था मुकदमा
सपा विधायक नाहिद हसन और मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ बीते साल फरवरी में कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 15 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनको मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया गया था। सितंबर में उनको मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल शिफ्ट कर दिया था।
गैंगस्टर एक्ट में हाईकोर्ट से जमानत के बाद नाहिद के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। उनको अमानत में खयानत के एक दूसरे मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। करीब 11 महीने बाद नाहिद जेल से बाहर आएंगे।
जेल से ही जीते थे चुनाव
नाहिद हसन को इस साल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया था। चुनाव की घोषणा के वक्त वो जेल में थे। नाहिद ने जेल से ही कैराना सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
नाहिद हसन कैराना के बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं। वो तीसरी बार कैराना से विधायक बने हैं। उनकी मां तबस्सुम हसन दो बार कैराना लोकसभा से सांसद रही हैं। उनके पिता मुनव्वर हसन मरहूम चारों सदनों के सदस्य रहे थे। नाहिद के दादा चौधरी अख्तर हसन भी 1984 में सांसद रहे थे।
Published on:
30 Nov 2022 10:34 pm

बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
