
शामली हत्याकांड
शामली। Shamli news अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित अजय पाठक और उनकी पत्नी समेत बेटी की बेरहमी से हत्या ( murder ) कर दी गई। तीनों के शव मकान के अंदर पड़े मिले। तीनों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या की गई है। इस वारदात के बाद से उनका 10 वर्षीय बेटा और कार लापता है। हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा है। सूचना पर डीएम-एसपी भारी पुलिस फोर्स और फॉरेसिंक एक्सपर्ट के साथ माैके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटानें में लगी हैं लेकिन देर शाम तक काेई ऐसा सुराग नहीं मिल पाया जाे नसंहार की वारदात के पीछे के सच काे उजागर करने में सहायक हाे।
दिल दहला देने वाली इस वारदात काे New Year 2020 से पहले जनपद शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में अंजाम दिया गया। इसी कालाेनी में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित अजय पाठक अपनी पत्नी स्नेहा, बेटी वसुंधरा, बेटे भागवत और चाचा दर्शनलाल के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे इनके चाचा पड़ोस के घर में चले गए। कुछ देर बाद चाचा घर लाैटे ताे मकान के अंदर से काेई आवाज नहीं आई। इसके बाद पड़ोसियों ने मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर देखा ताे वहां दृश्य दिल दहला देने वाला था।
बंद कमरे में अजय पाठक उनकी पत्नी और बेटी की खून से लथपथ लाशें पड़ी हुई थी। तीनों की धारदार हथियार से बेहरमी से काटकर हत्या की गई थी। जैसे ही पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भारी भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई। सूचना पर एसपी विनीत जयसवाल डीएम अखिलेश सिंह कई थानों की पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गए। मौके पर डॉग स्कवायर्ड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
शामली एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि जब वारदात की खबर मिलने के बाद परिवार के लाेग पहुंचे हैं ताे उन्हाेंने यह जाननकारी दी है कि इनका एक दस वर्षीय बेटा भी है जाे अभी गायब है। इनकी कार भी गायब बताई जा रही है। इस पर भी जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल भी शामली पहुंचे और वारदात स्थल काे देखने के बाद पूरी घटना की जानकारी ली। उन्हाेंने बताया कि अभी तक पूरी घटना की जांच की जा रही है। पाठक का बेटा अभी गायब है। फिलहाल अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं जाे बेटे की तलाश कर रही हैं।
Updated on:
31 Dec 2019 07:28 pm
Published on:
31 Dec 2019 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
