30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के दौरान निकले डीएम-एसपी का मुस्लिम इलाके में ऐसे किया गया स्वागत

पूरा इलाका पूरी तरह है सील घर पर पहुंचाए जा रहे हैं जरूरी सामान

less than 1 minute read
Google source verification
shamli22.png

,,

शामली. कोरोना वायरस को फैली महामारी से बचाव के लिए शामली के मोहल्ला नानूपूरा को सील करने के बाद फिल्ड भ्रमण पर निकले डीएम और एसपी का इलाके के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। इस दौरान इलाके के मुस्लिमों ने जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक के साथ ही सफाई कर्मचारियों पर भी फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। लोगों ने अपनी छतों से फूलों की वर्षा करते हुए पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद दिया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने सफाई
कर्मचारियों को भी माला पहनाकर और सैनिटाइजर तथा मास्क देकर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़े योद्धा बने सफाई कर्मचारी, ऐसे-ऐसे काम दे रहे हैं अंजाम

शामली जिले के तीन स्थानों को हॉटस्पॉट मानते हुए शासन के निर्देश पर सील कर किया हुआ है। इनमें शामली नगर का मोहल्ला नानूपुरा, जनपद का कस्बा झिंझाना और थाना भवन क्षेत्र का गांव भैसानी इस्लामपुर शामिल हैं। इन इलाकों को बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां पर लोगों की आवा-जाही रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से इन इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं और लोगों को कतई घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। लोगों के घरों तक जरूरत का सामान पुलिस प्रशासन और दूसरे वॉलंटियर्स पहुंचा रहे हैं।