16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Attack: शहीद के घर पर पहुंचे एसपी तो पिता और भाई ने किया यह काम- देखें वीडियो

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए शामली के अमित कुमार के घर पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है

2 min read
Google source verification
shamli

Pulwama Attack: शहीद के घर पर पहुंचे एसपी तो पिता और भाई ने किया यह काम- देखें वीडियो

शामली। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए शामली के अमित कुमार के घर पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद के घर पर मां का रो-रोकरा बुरा हाल है। वहीं, उनके घर पर परिजनों को सांत्‍वना देने के लिए डीएम अखिलेश सिंह और एसपी अजय कुमार भी पहुंचे। वहां उन्‍होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्‍वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें:Pulwama Attack: पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग

2017 में भर्ती हुए थे अमित

आपको बता दें क‍ि गुरुवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था। इसमें 37 जवान शहीद हो गए थे जबक‍ि कई घायल हैं। शहीदों में दो नाम शामली के भी हैं। जनपद के रहने वाले प्रदीप कुमार और अमित कुमार भी इस आतंकी हमले में शहीद हो गए। अमित कुमार शामली की रेलपार कॉलोनी का निवासी था। वह वर्ष 2017 में रामपुर से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। उनकी उम्र मात्र 22 साल बताई जा रही है। वहीं, शहादत की खबर पता चलते ही उनके घरों पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। डीएम और एसपी भी उन्‍हें सांत्‍वना देने उनके घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:Pulwama Attack: आतंकी हमले के लिए आजम खान ने पीएम और राष्‍ट्रपति को ठहराया जिम्‍मेदार, जानिए क्‍यों

मां के लाडले थे अमित

आतंकी हमले में शहीद हुए अमित कुमार छह भाई-बहनाें में सबसे छोटे होने के कारण अमित मां की लाडला थे। उनकी शहादत की खबर सुनने के बाद मां बस इतना ही कहती रही, कहां चला गया अमित। उनके आसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शहीद के घर पर प‍हुंचे एसपी को देखकर शहीद के भाई और पिता उनके गले मिले। इस दौरान शहीदों के परिजनों की आंखों में आंसू देख एसपी की आंखें भी नम हो गईं।

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: गायब हुए जवान की मिली खबर, दो बेटों की शहादत पर सबकी आंखें हुईं नम

12 फरवरी को गया था शहीद

शहीद अमित कुमार के पिता सोहनपाल का कहना है कि सबसे पहले उनके बेटों को इसकी जानकारी मिली थी। बाद में उन्‍हें बताया गया। सुबह करीब साढ़े 7 बजे हेडक्‍वार्टर से फोन आया था। उन्‍होंने बताया कि अमित घर से 12 फरवरी को शाम 4 बजे गया था। उसके दिल में देश के लिए कुछ करने का जज्‍बा था। वह यहां से तैयार होकर गया था। उनकी अमित से आखिरी बार मुलाकात 12 फरवरी को शाम 4 बजे हुई थी। उस समय उसने कहा था, पिता जी मैं जा रहा हूं। उन्‍होंने बताया कि अमित छह भाई-बहन में सबसे छोटा था। अब केवल पांच बचे हैं। उनका कहना है क‍ि आतंकवाद का खात्‍मा होना चाहिए। उनके 44 बेटे शहीद हुए हैं। उनका बदला लिया जाना चाहिए। डीएम अखिलेश सिंह का कहना है क‍ि शहीदों के पार्थिव शरीर आज रात या कल सुबह तक यहां आ जाएंगे।