17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में महागठबंधन हुआ और मजबूत, मायावती और अखिलेश के साथ आए ये दिग्गज

लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में राजनीति गठजोड़ फिर से तेज, मार्च में राष्ट्रीय लोक दल की ओर से सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होने की कर दी जाएगी अधिकारिक घोषणा

2 min read
Google source verification
Mahagathbandhan

यूपी में महागठबंधन और हुआ मजबूत, मायावती और अखिलेश के साथ आए ये दिग्गज

शामली. लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में राजनीति गठजोड़ एक बार फिर से तेज होने लगी है। इस कड़ी में सपा-बसपा गठबंधन में पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ रखने वाली एक और दिग्गज राजनीतिक पार्टी जुड़ गर्इ है। हालांकि, अभी इसकीऔपचारिक घोषणा पार्टी के मुखिया के ओर से नहीं हुई है। लेकिन शनिवार को शामली पहुंचे पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने सपा-बसपा गठबंधन में होने की घोषणा कर दी है।

‌BIG NEWS: जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत के बाद खौफनाक सच्चाई आई सामने

12 फरवरी को दिल्ली में होने वाले युवा अधिकार सम्मेलन की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के युवा अध्यक्ष वसीम रजा शनिवार को शामली पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि 'सपा- बसपा और रालोद का गठबंधन हो गया है'। इसकी औपचारिक घोषणा मात्र बाकी है, जो मार्च के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर तंज कसे। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कोलकाता मामले पर भी टिप्पणी कर दी। शामली के गांव मुंडेटकलां स्थित ब्रजवीर सिंह के आवास पर रालोद युवा के अध्यक्ष वसीम राजा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि आगामी 12 फरवरी को दिल्ली में युवा अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं को अधिकार दिलाने के लिए पुरजोर आवाज बुलंद की जाएगी। 18 साल की उम्र पूरी करने वाला युवक वोट डालने का अधिकार रखता है, लेकिन उसको चुनाव लड़ने के लिए 25 साल की उम्र पूरी करनी होती है। यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि 21 साल की आयु में चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए।

मार्च के पहले सप्ताह में होगी घोषणा
इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है, किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। सरकार सीबीआर्इ का गलत प्रयोग कर अपना दबाव बनाने का काम कर रही है।