
नन्ही परी ने कंपटीशन में जीते आधा 8 मेडल, इसकी प्रतिभा जानकर उड़ जाएंगे होश
शामली. कैराना नगर के गोल्ड की पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा सदफ ने 10 में से 8 विषयों के कंपटीशन में अच्छी पोजीशन प्राप्त की है। उन्होंने स्कूल से 8 मेडल जीतकर स्कूल और अपने परिवार का नाम किया रोशन किया है। आपको बता दें कि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक शहर के गोल्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के 10 विषयों का कंपटीशन कराया गया था। इसमें मोहल्ला आलकलां निवासी तोसीफ सिद्दीकी की 11 वर्षीय बेटी सदफ ने आर्ट सब्जेक्ट, टैलेंट कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन, डांसिंग कंपटीशन, सिंगिंग कंपटीशन, जनरल नॉलेज कंपटीशन, एस्से इंग्लिश हिंदी कंपटीशन में फर्स्ट, सेकंड थर्ड, पोजिशन प्राप्त कर 8 मेडल जीते हैं।
बेटी सदफ के इतनी छोटी उम्र में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल हैं। वहीं, जब नन्ही परी सदफ से बात की गई तो सदफ ने बेबाक तरीके से कहा कि वह प्रतिदिन 4 घंटा पढ़ाई करती हैं और उसने 1 साल में कुरान शरीफ़ भी पढ़कर पूरा कर लिया है। वो अपने सभी क्लास के साथियों से भी यही कहती है कि वह भी मेहनत से पढ़ें और अपने देश और परिवार तथा नगर का नाम रोशन करें और उसने बताया कि वह पढ़ लिखकर पायलट बनना चाहती हैं।
Published on:
04 May 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
