शामली में महापंचायत काे लेकर किसान और प्रशासन आमने-सामने, देखें वीडियो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली. किसानों काे शामली में महापंचायत के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिली इसके बाद किसानाें ने साफ कह दिया कि अनुमति भले ही ना मिले अब ताे महापंचायत हाेकर रहेगी। इस तरह महापंचायत से पहले ही शामली में किसान और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं।