17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breakng- Pulwama Attack: गायब हुए जवान की मिली खबर, दो बेटों की शहादत पर सबकी आंखें हुईं नम

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए अातंकी हमले में शामली के दो जवान भी शहीद हुए हैं

2 min read
Google source verification
shamli

Big Breakng- Pulwama Attack: गायब हुए जवान की मिली खबर, दो बेटों की शहदत पर सबकी आंखें हुईं नम

शामली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए गुरुवार को हुए अातंकी हमले में जनपद के दो जवान भी शहीद हुए हैं। इनमें से एक का नाम प्रदीप कुमार है जबक‍ि दूसरे शहीद का नाम अमित कुमार है। शुक्रवार सुबह तक सीआरपीएफ की 92 बटालियन में तैनात अमित कुमार को मिसिंग माना जा रहा था लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते उनकी शहादत की भी खबर आ गई। शामली के दो बेटों की शहदत की खबर सुनकर जनपद वासियों की आंखें नम हो गईं।

यह भी पढ़ें:Pulwama Attack: पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग

सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था हमला

बता दें क‍ि गुरुवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में अब तक 38 जवानों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मेाहम्‍मद ने ली है। हमले के बाद पूरे देश के लोग सरकार से पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Pulwama Attack: यूपी के इस जिले का एक जवान हुआ शहीद, दूसरा अब भी गायब

2017 में ही भर्ती हुए थे अमित कुमार

शहीद हुए जवानों में दो नाम शामली के बेटों के भी हैं। इनमें से सीआरपीएफ की 92 बटालियन में तैनात जवान अमित कुमार का नाम भी है। सुबह तक उनके गायब होने की खबर थी लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते उनकी शहादत की खबर आ गई। डीएम अखिलेश सिंह ने इसकी पुष्टि की है। अमित कुमार जनपद के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के मोहल्‍ला रेलपार के रहने वाले थे। करीब दो साल पहले 2017 में ही वह सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वह परिवार में सबसे छोटे थे और उनलकी अभी तक शादी नहीं हुई है। अमित छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: आतंकी हमले के लिए आजम खान ने पीएम और राष्‍ट्रपति को ठहराया जिम्‍मेदार, जानिए क्‍यों

पत्‍नी और बेटे हुए रवाना

वहीं, शहीदों में दूसरा नाम प्रदीप कुमार का है। वह कस्बा बनत के रहने वाले थे। उनकी पत्‍नी अौर दो बेटे गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहते हैं जबक‍ि पिता व भाई शामली में रहते हैं। शहादत की सूचना मिलते ही पत्‍नी बेटों के साथ गाजियाबाद से शामली के लिए रवाना हो गई थीं। प्रदीप कुमार 21 बटालियन में तैनात थे और वह वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।