
Video: गाड़ी में इस हाल में मिली चालक की पत्नी, साथ में था देवर भी, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
शामली। प्रेम विवाह के करीब 8 साल बाद एक विवाहिता मृत अवस्था में मिली है। परिजनों ने उसके पति व देवर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला का पति और देवर शव को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। वहां से पुलिस ने महिला के शव और पिकअप गाड़ी को बरामद किया है। पुलिस ने मौके से महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका देवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटी के साथ मारपीट का लगाया आरोप
वारदात शामली के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। गांव सिंभालका निवासी एक युवती सुनीता ने करीब 8 साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही युवक कृष्ण कुमार से विवाह किया था। सुनीता के पिता नरेशपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के पांच साल तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसके बाद से कृष्ण कुमार और उसका भाई उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। चार-पांच दिन पहले कृष्ण ने छोटा हाथी लिया था और इसकी बॉडी बनवाने के लिए वह सुनीता पर एक लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था। रविवार शाम उनको खबर मिली कि बेटी ने फांसी लगा ली है। पति कृष्ण उसे अस्पताल लेकर गया है।
श्मशान घाट जा रहा था आरोपी
इस पर उन्होंने सरकारी समेत कई निजी अस्पतालों में जाकर पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया कि पति और देवर संजू की प्रताड़ना से त्रस्त होकर सुनीता ने आत्महत्या की है। सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर गई। वहां पता चला कि पति कृष्ण अंतिम संस्कार के लिए छोटे हाथी में शव को लेकर काबड़ौत पुल के पास श्मशान घाट लेकर जा रहा है। पुलिस ने पुल के पास से पति को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष राठौर ने बताया कि मृतका के पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
25 Jun 2019 03:43 pm
Published on:
25 Jun 2019 03:40 pm

बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
