31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

Highlights शामली में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सरकार पर लगाया परेशान करने का आरोप गन्ना किसानों के बकाया की उठाई मांग

less than 1 minute read
Google source verification
sp_wor.jpeg

शामली। किसानों का बकाया, बेतहाशा बिजली बिल, सपा नेता और कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधीर पवार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम सदर को सौपा।।

दरअसल धरना प्रदर्शन शामली की जिला कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। शामली पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधीर पवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले वर्ष का भी गन्ना किसानों का हजारों करोड़ों बकाया है। प्रदेश सरकार बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है, पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इन मांगो समेत 11 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के आने पर योगी के मुख्यमंत्री बनने पर उम्मीद थी कि वह झूठ नहीं बोलेंगे, लेकिन वह भी संघ और भाजपा के ही आदमी निकले।

Story Loader