
मन्दिर में चोरी करने आए युवक का हो गया ऐसा हाल, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
शामली. एक चोर को मंदिर में चोरी करना उस समय भारी पड़ गया, जब लोगों ने चोर को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। पब्लिक ने मंदिर परिसर में ही आरोपी चोर की जमकर पिटाई की। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी चोर से मंदिर परिसर की सफाई कराई गई और माफी मांगने पर छोड़ दिया गया।
यह मामला जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम का है। यहां पर हनुमान मंदिर में एक शातिर चोर मंदिर के गल्ले में चोरी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद एक युवक ने आरोपी चोर को चोरी करते हुए देख लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद मंदिर परिसर की सफाई कराई गई। फिर इसके बाद आरोपी से माफी मंगवाए जाने के बाद आरोपी चोर को छोड़ दिया गया। आरोपी चोर ने बताया कि उसने मंदिर में चोरी करने का प्रयास कर रहा था, जो कि सरासर गलत है और उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
Published on:
08 May 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
