29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन पैर वाले बच्चे ने लिया जन्म तो लोगों ने बताया ‘भगवान का अवतार’, देखने को उमड़ी भीड़

परिजनों का कहना है कि बच्चे का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसमें किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई। वहीं नवजात की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं अब तीन पैर वाले इस बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

शामली

image

Jyoti Singh

Aug 23, 2022

three_leg_child_born_in_shamli_people_said_incarnation_of_god.jpg

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन पैर वाले नवजात बच्चे ने जन्म लिया तो परिवार वाले हैरान रह गए। धीरे-धीरे तीन पैर वाले बच्चे के जन्म की खबर पूरे इलाके में फैल गई। खबर को सुनकर मौके पर ही नवजात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कई लोग दूर-दूर से बच्चे को देखने आ रहे हैं और उसे ईश्वरीय चमत्कार बताकर प्रणाम भी कर रहे हैं। उधर, परिजनों का कहना है कि बच्चा सामान्य हालात में है और सामान्य बच्चों की तरह ही एक्टिव है।

बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय

मामला शहर के थाना चौसाना क्षेत्र के गांव भडी भरतपुरी का है। यहां के निवासी सनव्वर के घर 20 अगस्त को एक नवजात बच्चे का जन्म हुआ। बताया जाता है कि बच्चे का जन्म घर पर ही सामान्य रूप से हुआ लेकिन जन्म से ही उसके तीन पैर हैं। तीसरे पैर के साथ ही बच्चे के कुछ अंग भी जुड़े हैं। बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय है। जब परिजनों ने बच्चे को करनाल के डॉक्टर्स को दिखाया तो पता चला कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

अल्ट्रासाउंड में कोई दिक्कत सामने नहीं आई

परिजनों का कहना है कि बच्चे का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसमें किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई। वहीं नवजात की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं अब तीन पैर वाले इस बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। कई लोग तो बच्चे को कुदरत का करिश्मा कहते हुए ईश्वर का रूप भी मान रहे हैं।

Story Loader