
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन पैर वाले नवजात बच्चे ने जन्म लिया तो परिवार वाले हैरान रह गए। धीरे-धीरे तीन पैर वाले बच्चे के जन्म की खबर पूरे इलाके में फैल गई। खबर को सुनकर मौके पर ही नवजात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कई लोग दूर-दूर से बच्चे को देखने आ रहे हैं और उसे ईश्वरीय चमत्कार बताकर प्रणाम भी कर रहे हैं। उधर, परिजनों का कहना है कि बच्चा सामान्य हालात में है और सामान्य बच्चों की तरह ही एक्टिव है।
बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय
मामला शहर के थाना चौसाना क्षेत्र के गांव भडी भरतपुरी का है। यहां के निवासी सनव्वर के घर 20 अगस्त को एक नवजात बच्चे का जन्म हुआ। बताया जाता है कि बच्चे का जन्म घर पर ही सामान्य रूप से हुआ लेकिन जन्म से ही उसके तीन पैर हैं। तीसरे पैर के साथ ही बच्चे के कुछ अंग भी जुड़े हैं। बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय है। जब परिजनों ने बच्चे को करनाल के डॉक्टर्स को दिखाया तो पता चला कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
अल्ट्रासाउंड में कोई दिक्कत सामने नहीं आई
परिजनों का कहना है कि बच्चे का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसमें किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई। वहीं नवजात की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं अब तीन पैर वाले इस बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। कई लोग तो बच्चे को कुदरत का करिश्मा कहते हुए ईश्वर का रूप भी मान रहे हैं।
Published on:
23 Aug 2022 02:50 pm

बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
