
खुशखबरी: पेट्रोल- डीजल इतने रुपये हुआ सस्ता, जाने के आज के दाम
शामली। यूपी के शामली जिले में गुरुवार को तेल कंपनियों ने लोगों को राहत की सांस दी है। इसकी वजह पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले पांच दिनों के मुकाबले गिरावट आना है। इसकी वजह गत वर्ष 16 जून 2018 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से बदलाव आना है। ऐसे में शामली में पांच जून के मुकाबले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों की तरफ से गिरावट दी की गई है। इसमें छह जून को पेट्रोल के दामों में 25 पैसे तो वहीं डीजल के दामों में 42 पैसे की गिरावट की गई। इसी हिसाब से गुरुवार को शामली में पेट्रोल 70.90 पैसे और डीजल 64.57 पैसे लीटर बेचा जा रहा है।
Shamli- Petrol/ diesel price
4 Jun 2019 -71.15 - 64.99
3 Jun 2019 -71.21 - 65.16
2 Jun 2019 - 71.35 - 65.48
1 Jun 2019 - 71.35 - 65.57
31 May 2019 - 71.54 – 65.79
पिछले साल से हर दिन सुबह इस समय बदल जाते है पेट्रोल डीजल
वहीं बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल डीजल के दाम बदल जाते हैं। यह दाम सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक जारी रहते है। इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में उतार चढ़ाव के साथ तेल की कीमतों में बदलाव आ जाता है। यह बदलाव 16 जून 2018 से ही लागू हुआ है। इस से पहले तेल की कीमतों में हर दिन के हिसाब से बदलाव नहीं होता था। सरकार व तेल कंपनियां महीने या उस से भी ज्यादा समय पर तेल की कीमतों में घटौती और बढ़ौतरी करती थी, लेकिन पिछले साल से यह बदल गया है। जिसके बाद से हर 24 घंटे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में घटौती और बढ़ौती चलती रहती है।
इन शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम नहीं आया बड़ा उछाल
इसके साथ एनसीआर में आने वाले नोएडा या गाजियाबाद में देखें तो पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। इनमें नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 71.09 पैसे और डीजल 64. 76 पैसे बेचा जा रहा है। जबकि बुधवार को यहां पैट्रोल के दाम 70. 92 पैसे लीटर और डीजल 64.76 पैसे लीटर बेचा गया। वहीं गाजियाबाद में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को डीजल के दामों में 33 पैसे की तेजी के साथ 64.31 पैसे लीटर रहा। वहीं पेट्रोल बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 17 पैसों की गिरावट के साथ 70.63 पैसे लीटर बेचा गया।
Updated on:
06 Jun 2019 05:09 pm
Published on:
06 Jun 2019 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
