
शामली। महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार द्वारा सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं हाल ही में बनाए गए तीन तलाक कानून का खौफ भी लोगों में देखने को नहीं मिल रहा। जिसके चलते आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव मसावी का सामने आया है।
जहां मसावी निवासी महिला ने थाने पर पहुंच तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी 2 साल पहले मुजफ्फरनगर के एक गांव में मेहताब पुत्र मोहरम के साथ हुई थी। दो साल में उसे कोई संतान न होने के कारण उसका पति लगातार मारपीट व प्रताड़ना करता आ रहा है। घटना 12 सितंबर 2019 की है जब उसके पति ने उसकी गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया।
आरोप है कि उसके पति ने उससे मारपीट करते हुए तीन तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब पीड़ित ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच करने और कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने की बात कही है।
Updated on:
17 Sept 2019 04:47 pm
Published on:
17 Sept 2019 04:31 pm

बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
