Shamli : पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश को निकाह में बुलाने के लिए ढाई फीट के अजीम ने बनाया खास प्लान
शामलीPublished: Oct 27, 2022 11:29:01 am
ढाई फीट के अजीम मंसूरी की इच्छा है कि उनके निकाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शिरकत करें।
पिछले साल शामली के महिला थाने में शादी की गुहार लगाकर सुर्खियों में आए ढाई फीट के अजीम मंसूरी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। अजीम का निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशरा से 7 नवंबर को होना तय हुआ है, लेकिन अजीम अब निकाह की तारीख को आगे बढ़वाना चाहते हैं। इसके पीछे की वजह बेहद खास है। अजीम की इच्छा है कि उनके निकाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शिरकत करें। अजीम की इच्छा को देखते हुए परिजन भी अब निकाह की तारीख आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।