scripttwo and a half feet tall azim mansoori wants to invite pm modi cm yogi and akhilesh yadav in his marriage | Shamli : पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश को निकाह में बुलाने के लिए ढाई फीट के अजीम ने बनाया खास प्लान | Patrika News

Shamli : पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश को निकाह में बुलाने के लिए ढाई फीट के अजीम ने बनाया खास प्लान

locationशामलीPublished: Oct 27, 2022 11:29:01 am

Submitted by:

lokesh verma

ढाई फीट के अजीम मंसूरी की इच्छा है कि उनके निकाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शिरकत करें।

two-and-a-half-feet-tall-azim-mansoori-wants-to-invite-pm-modi-cm-yogi-and-akhilesh-yadav-in-his-marriage.jpg
पिछले साल शामली के महिला थाने में शादी की गुहार लगाकर सुर्खियों में आए ढाई फीट के अजीम मंसूरी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। अजीम का निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशरा से 7 नवंबर को होना तय हुआ है, लेकिन अजीम अब निकाह की तारीख को आगे बढ़वाना चाहते हैं। इसके पीछे की वजह बेहद खास है। अजीम की इच्छा है कि उनके निकाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शिरकत करें। अजीम की इच्छा को देखते हुए परिजन भी अब निकाह की तारीख आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.