26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना में भर्ती कराने वाले गिराेह के दो सदस्य गिरफ़्तार

पकड़े गए दाेनाें युवकों से पुलिस ने 90 हजार रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज बरामद हाेने की बात कही है। ये बेराेजगार युवाओं काे अपना शिकार बनाते थे।

2 min read
Google source verification
police

shamli

शामली ( Shamli news ) फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना में भर्ती कराने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उनके दो और साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 90 हजार रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन समेत फर्जी दस्तावेज और कार बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर मजदूरों का हंगामा, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, महिला के सिर में लगी चोट

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 26 जून को थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर सेना में भर्ती कराने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों सुरेंद्र निवासी गांव डिंडवाडा थाना राजोखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान, सतीश निवासी गांव नंगला मियां नशीरपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस और सर्वेंद्र निवासी गांव कासिमपुर थाना बाबरी को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से मोबाइल फोन, नकदी, फर्जी दस्तावेज आदि बरामद हुए थे। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें: खुलासा : चुनावी रंजिश में कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने कराई थी परमवीर तुगाना की हत्या

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों सुरेंद्र और सतीश को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी और उनकी निशानदेही पर इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम गोगा थाना राया जनपद मथुरा और अनिल कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम जसौली थाना मांट जनपद मथुरा है।

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar बहस के बाद भाई ने बहन को मारी गोली, हालत गंभीर

आरोपियों के कब्जे से 90 हजार रुपये नकद, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक की-बोर्ड, तीन मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज, जिनमें 14 आधार कार्ड, 10 सामान्य निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आठ जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति, एक हिसाब डायरी, दो ब्लैंक चैक 25 व 50 हजार रुपये के, अधिकारियों, जनसेवा केंद्र और पार्षद की छह रबर मोहर, एक सफेद रिम कागज, दो स्टांप पैड और एक कार बरामद हुई है। एसपी ने बताया बरामद लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर के संबंध में साइबर टीम द्वारा जांच कर जानकारी जुटाई जा रही है।