
Truck Accident in Shamli
Truck Accident in Shamli: आज यानी बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश के शामली में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर 12 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक पलट गई। अनियंत्रित ट्रक ने आसपास के दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जेसीबी और क्रेन की मदद से सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अधिकारी पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया। जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह ट्रक का ब्रेक फेल होना बताई जा रही है।
दरअसल, दिल्ली की ओर से एर ट्रक आ रहा था इसी दौरान कांगला कब्जे में ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद करीब एक दर्जन लोगों को रौंदते हुए पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर सौकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और फिर हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। सूचना के कुछ देर बाद ही अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। अस्पताल ले जाने से पहले ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
ऐसा माना जा रहा है कि पलटे ट्रक के नीचे भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। ट्रक को सीधा करने के लिए जेसीबी और क्रेन बुलाई गई है। आज देर शाम तक ट्रक सीधा नहीं किया जा सका था।
Published on:
03 Apr 2024 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
