
इस बात को लेकर विशेष समुदाय के युवकों ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं की कर दी पिटाई
शामली। अक्सर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं, लेकिन इसबार जो खबर सामने आई है उसमें कुछ युवकों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। दरअसल बाइक को साइड लगने का विरोध करने पर बाइक सवार चार युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। बीच बचाव कराने पर आरोपियों ने दो बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट कर दी और फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में नमन की बर्तनों की दुकान है। युवक अजुध्या चौक पर चाट खा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे गैर समुदाय के बाइक सवार चार युवकों ने नमन को साइड मार दी, जिसका नमन ने विरोध किया तो बाइक सवार युवकों ने युवक की पिटाई कर दी। जब युवक का चचेरा भाई व बजरंग दल में नगर सहमंत्री हर्ष ने बीच बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने हर्ष और आशीष गोयल व बजरंग दल के जिला संयोजक हिमांशु के साथ भी मारपीट कर दी। बताया जाता है कि युवकों ने फोन करके अन्य युवकों को भी मौके पर बुला लिया।
सरेबाजार झगड़ा होता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मारपीट कर हमलावर मौके से फरार हो गए। उधर सूचना मिलते ही बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरु कर दिया।
सूचना पर सीओ सिटी और कोतवाल पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत किया। जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला गैर समुदाय से जुड़ा होने के कारण मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Published on:
07 Jun 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
