9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शी लीड्स

जानिए 11 साल की ये आइंस्टीन भारत में किसे मानती है अपना आदर्श

pm modi से मांगा मिलने का समय

Google source verification

— आइंस्टीन से तेज दिमाग वाली है अनुष्का

 

हाल ही में मेनसा आईक्यू टेस्ट (mensa iq test ) में 162 नंबर हासिल कर आइंस्टीन (albert einstein) से भी तेज दिमाग के लिए सुर्खियों में आई 11 साल की अनुष्का दीक्षित (anushka dixit) ने अब प्रधानम़ंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) से मिलने के लिए समय मांगा है। लंदन में रहने वाली अनुष्का ने ई—मेल से बिहार की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के लिए पीएम (pm modi) की नीति को सराहा है। अनुष्का का ननिहाल फरीदाबाद में है और वे अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं। अनुष्का का कहना है कि वे भारत की बेटी हैं और पीएम मोदी (pm modi) को बहुत पसंद करती हैं। इतना ही नहीं वो पीएम मोदी के मैंनेजमेंट की भी कायल हैं। आपको बता दें कि मेनसा आईक्यू टेस्ट (mensa iq test ) में संभावित अधिकतम स्कोर हासिल करने वाली अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी को ही दिया था। अनुष्का बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। अनुष्का का कहना है कि अगर वो डॉक्टर नहीं बन पाई तो वो फाइनेंस में अपना करियर बनाएंगी। अकसर जहां बच्चों का कोई एक या दो सब्जेक्ट फेवरेट होते हैं, वहीं अनुष्का का कहना है कि उन्हें हर सब्जेक्ट अच्छा लगाता है। ऐसे में उनके पास करियर के भी काफी आप्शन हैं।