- मचा हड़कंप, फिर तहसीलदार ने किया ये काम
श्योपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित 10वीं की परीक्षा में शुक्रवार को यानि आज सामान्य अंग्रेजी के पेपर में एक छात्रा उस समय बेहोश हो गयी, जब वह एक्जाम दे रही थी। छात्रा द्वारा यह परीक्षा स्कूल सेंटर अल्फा में दिया जा रहा था। वहीं छात्रा के बेहोश होने की जानकारी जैसे ही तहसीलदर को मिली तो वह अपनी गाड़ी में छात्रा को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंच गए और वहां उपचार करवाया।
छात्रा का उपचार होने के बाद तहसीलदार ने ही छात्रा को वापस परीक्षा केंद्र पर भी छोड़ा। और उसे बचे हुए समय में ही एग्जाम भी दिलवाया। तहसीलदार ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए छात्रा को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाकर वहां भर्ती कराया, इसके अलावा अस्पताल में ही रहकर उनके द्वारा वहां छाता्र का इलाज भी कराया। इस सब के बाद भी यानि इलाज के बाद भी उन्हीं के द्वारा छत्रा को वापस परीक्षा केंद्र लाकर उसे परीक्षा भी दिलवाई गई।
कुल 32 केंद्रों पर हो रही बोर्ड परीक्षा-
ज्ञात हो कि शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए मार्च में हो रहीं 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले में 32 परीक्षा केंद्र बने हैं। इन पर 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं इन 32 केंद्रों के अलावा इस बार 4 रिजर्व परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि इन 32 निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 19 परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 10 केंद्र संवेदनशील और 3 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित हैं।
शिक्षण सत्र 2022-23 की में 11 हजार 703 नियमित छात्र है, वहीं 1146 छात्र-छात्राएं प्राइवेट भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में 10वीं के कुल 7079 छात्र और 12वीं के 5740 छात्र हैं।