9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में 23, बड़ौदा में 16 और विजयपुर में 6 करोड़ रुपए से होगा सौंदर्यीकरण

चन्द्रसागर तालाब पर ट्रैक, चौपाटी तथा पार्क एरिया होगा विकसित

2 min read
Google source verification
शहर में 23, बड़ौदा में 16 और विजयपुर में 6 करोड़ रुपए से होगा सौंदर्यीकरण

शहर में 23, बड़ौदा में 16 और विजयपुर में 6 करोड़ रुपए से होगा सौंदर्यीकरण

श्योपुर. नगर पालिका क्षेत्र में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अमृत-2.0 के अंतर्गत 23 करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के माध्यम से शहर के मुख्य नाले और नालियों को जोड़ा जाएगा। पांच स्थानों पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे। ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ करके सीप नदी में छोड़ा जाएगा।
पांच नालों के अलावा कोई अन्य नाला नदी से कनैक्ट नहीं होगा। एसटीपी प्लांट नदी के किनारे मौजूद पंडित घाट, बंजारा डैम, नावघाट किला, करबला घाट तथा गिर्राज घाट पर बनाए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है। इसके अलावा बड़ौदा नगर परिषद में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 5.19 करोड़ रुपए और विजयपुर नगर परिषद में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 4.95 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई गई है। बड़ौदा में बाढ़ की संभावना वाले मेन बाजार के मुख्य नाले को बेहतर करने के लिए 11.63 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को अलग से मंजूरी दी गई है।
दरअसल, नगर पालिका और नगर परिषद में अमृत-2.0 के कामों को लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा ने समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान सीएमओ सतीश मटसेनिया ने अभी तक तैयार हुए प्रस्तावों की जानकारी दी। इस दौरान विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी, श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल, विजयपुर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव, सीएमओ सतीश मटसेनिया, प्रमोद बरुआ, उपयंत्री पवन गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विधायक के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने क्वारी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विजयपुर कस्बे में स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए। श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल ने बड़ौदा के चन्द्रसागर तालाब की सफाई कराने को लेकर प्रस्ताव रखा। इसके जवाब में अधिकारियों ने बतााया कि तालाब से कमल हटा दिए जाएं तो ज्यादा पानी दिखेगा और सुंदर भी दिखेगा। कलेक्टर ने सीएमओ को तालाब की सफाई कराने के निर्देश दिए।

यह होंगे काम
विजयपुर नगर परिषद
विजयपुर नगर परिषद में 23.30 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण होगा।
50 लाख की लागत से क्वारी नदी पर घाट विकास कार्यक्रम के अंतर्गत घाटों का निर्माण एवं सौन्दीर्यकरण होगा।
4.95 करोड़ की लागत से लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रस्ताव तैयार करके विजयपुर के चार नाले शामिल एसटीपी के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट करके क्वारी नदी में साफ पानी छोड़ा जाएगा।

बड़ौदा नगर परिषद
अमृत: 2.0 योजना के अंतर्गत नगर परिषद बडौदा में 25.80 लाख की लागत से नवीन पार्क का निर्माण होगा।
53.40 लाख रुपए की लागत से चन्द्रसागर तालाब के पुनरुद्धार सहित पार्क एरिया, ट्रैक, चौपाटी आदि सुविधाएं विकसित होंगीं।
लिक्विड बेस्ड मैनेजमेंट के अंतर्गत बडौदा कस्बे के दोनों मुख्य नालों के साथ सभी नाले-नालियों को कनेक्ट किया जाएगा।
दो स्थानों पर एसटीपी बनाकर ट्रीटमेंट किया हुआ पानी नदी में छोड़ा जाएगा।