8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में 80 फीसदी घटे सडक हादसे,मौते भी हुई कम

वर्ष 2020 के अप्रेल और मई में 8 हादसों में 3 की मौत वर्ष 2019 के अप्रेल और मई में 43 हादसों में 20 की गई जान

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन में 80 फीसदी घटे सडक हादसे,मौते भी हुई कम

लॉकडाउन में 80 फीसदी घटे सडक हादसे,मौते भी हुई कम

श्योपुर,
यूं तो लॉकडाउन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया गया। मगर लॉकडाउन से तेजी से बढ़ते सड़क हादसों के ग्राफ में खासी कमी देखने को मिली है। श्योपुर जिले की सड़कों पर होने वाले हादसों में लॉकडाउन की वजह से 80 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि मौतों का आंकड़ा भी काफी नीचे गिरा है। लॉकडाउन के बीच गुजरे अप्रेल और मई माह के दौरान श्योपुर में महज 8 सड़क हादसे घटित हुए। जिनमें तीन लोगों की मौत और 12 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे। जबकि गत वर्ष अप्रेल और मई माह में 43 सड़क हादसों में 20 लोगों की जान चली गई। वहीं 121 लोग घायल हो गए थे।
पुलिस विभाग से मिले सड़क हादसों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2019 के अप्रेल माह में जिले की सड़कों पर 17 सड़क हादसे घटित हुए थे। जिनमें 9 लोगों की मौत और 39 लोग घायल हो गए। जबकि वर्ष 2020 के अप्रेल माह में महज 5 सड़क हादसे घटित हुए। जिनमें 2 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए। इसी प्रकार में वर्ष 2019 के मई महिने में 26 सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 82 लोगों को घायल होकर अस्पताल पहुंचना पड़ा। इधर वर्ष 2020 के मई माह में सिर्फ 3 सड़क हादसे घटित हुए। जिनमें एक की मौत और 4 लोग घायल हुए। वहीं दूसरी तरफ गंभीर अपराधों में भी लॉकडाउन के कारण खासी गिरावट आई है। इस गिरावट को पुलिस विभाग के अफसर भी स्वीकार रहे है। अफसरों का मानना है कि लॉकडाउन में लोग घरों के अंदर ही रहे है। वहीं वाहनों की आवाजाही पर भी अंकुश रहा। इसलिए सड़क हादसों में कमी आई है।
वर्जन
लॉकडाउन में गंभीर अपराधों पर अंकुश लगा है। वहीं वाहनों की आवाजाही थमने से सड़क हादसों का ग्राफ भी नीचे गिरा है। अब वाहनों की आवाजाही तो नहीं रोक सकते। मगर सड़क हादसों का ग्राफ न बढ़े,इसके लिए प्रयास जरुर किए जाएंगे।
सम्पत उपाध्याय
एसपी,श्योपुर

वर्ष 2019 में घटित हादसे
माह हादसे मौत घायल
अप्रेल 17 09 39
मई 26 11 82
कुल 43 20 121
वर्ष 2020 में घटित हादसे
माह हादसे मौत घायल
अप्रेल 05 02 08
मई 03 01 04
कुल 08 03 12