
तीन महीने में दर्जनभर चोरियां,खुलासा एक का भी नहीं
कराहल,श्योपुर,
चोरी की बढ़ती वारदातों से कराहल क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में आ गए है। क्योंकि पिछले तीन महिनों में दर्जनभर के करीब चोरी की वारदाते घटित हो चुकी है। लेकिन इनमें से अभी एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो सका है। जिससे पुलिस की निष्क्रियता उजागर हो रही है। इसका फायदा उठाकर चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
गत 9 जून को जहां कूंड गांव में पांच लाख रुपए की चोरी हो गई। वहीं 11 जून को पाटौदा गांव में चोर एक घर में कूदकर पांच हजार रुपए और सोती महिला का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। इसके पहले अप्रेल माह में खिरखिरी निवासी पन्नालाल जाटव के यहां हजारो की चोरी हो चुकी है। 18 अप्रेल को चोर मोराई माता मंदिर की दानपेटी और भंडारे की सामग्री को चोरी कर ले गए। 25 अप्रेल को चोर रात्रि के दौरान चक्करामपुरा में दीवार फोड़कर नकदी,जेवर और खाद्य सामग्री चोरी कर ले गए। 19 मई की रात को चोर कराहल थाने के पीछे स्थित संजय कलोनी के पास खेत की बाड़ी में झोपड़ी में बक्से में रखे 90 हजार नगद जेवरात चोरी कर ले गए थे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस अभी तक एक भी चोरी का न तो खुलासा कर सकी है और न ही चोरो को पकड़ सकी है।
गैंस एजेंसी मालिक के घर हुई लाखों की चोरी का भी नहीं हुआ खुलासा
यहां बता दें कि कराहल के गैस एजेंसी मालिक के घर सात माह पहले हुई लाखो की चोरी का खुलासा भी अभी तक नहीं हो सका है। जबकि चोरी की इस वारदात के विरोध में कराहल का बाजार न सिर्फ एक दिन के बंद रहा,बल्कि कराहल थाने का घेराव करते हुए कई बार ज्ञापन भी पुलिस अधिकारियों को दिए गए। वावजूद इसके,चोरी की इस घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
वर्जन
चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा। इसके लिए हमारी पुलिस टीमे लगी हुई है।
निरंजन राजपूत
एसडीओपी,बड़ौदा
Published on:
13 Jun 2020 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
