श्योपुर। आम नागरिकों की सुरक्षा में रातभर गश्त पर रहने वाली पुलिस सुबह के समय पर कोई आपराधिक वारदात न होने पाए, इसके लिए सुबह की गश्त भी शुरू करने जा रही है। खासबात यह है कि मॉर्निंग गश्त पहल के पीछे पुलिस की सोच सुरक्षा के साथ ही, जवानों का शारीरिक पारिश्रम भी है, ताकि जवान हर पल चुस्त दुरुस्त बने रह सकें।