
पति, सास, ससुर सहित चार के खिलाफदहेज हत्या का केस दर्ज
श्योपुर,
आवदा थाना क्षेत्र के ग्राम सलमानियां निवासी विवाहिता ***** बाईकी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो जाने और फिर ससुरालीजनों के द्वारा गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति,सास,ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और दहेज हत्या सहित साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत मामला दर्जकर लिया है।
खास बात यह हैकि इस मामले में पुलिस ने जांच की कार्रवाई को चार दिन के भीतर न सिर्फ पूरी कर लिया,बल्कि एफआईआर दर्ज करने के बाद चारो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भी भेज दिया है।यहां बता दे कि गत 12 जून को सलमानियां निवासी विवाहिता ***** बाई पत्नी लाखन बंजारा ने संदिग्ध परिस्थितियों के बीच फांसी लगा ली।जिससे विवाहिता की मौत हो गई।इसके बाद ससुरालीजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही ढोढर के बगदिया निवासी मायके पक्ष के लोगो को आने दिया। उसके पहले ही गुपचुप तरीके से विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मुक्तिधाम में जलती चिता को बुझाकर विवाहिता के अधजले शव को बरामद कर उसका पीएम कराया और मामले की जांच शुरू की दी।
दहेज में पैसे और जेवर लाने के लिए कर रहे थे प्रताडि़त
एसडीओपी निरंजन राजपूत ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आईकि विवाहिता ***** बाईको उसके ससुरालीजन दहेज में पैसे और जेवर लाने के लिए काफी दिन से प्रताडि़त कर रहे थे। शादी तीन साल पहले हुईथी। दहेज प्रताडऩा से तंग आकर ***** बाई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में जांच के बाद पति लाखन बंजारा, ससुर मांगीलाल बंजारा, जेठ सेठाराम बंजारा, सास नस्या बाईके खिलाफ भादंवि की धारा 498 ए,,304 बी, 201 के तहत मामला दर्जकर लिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की अभी जांच चल रही है। जांच आगे जो तथ्य सामने आएंगे,उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निरंजन राजपूत
एसडीओपी,बड़ौदा
Published on:
17 Jun 2020 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
