5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधा सैकड़ा व्यापारियों को मंडी प्रशासन ने थमाए नोटिस

कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज रखने के शेडों में व्यापारियों ने जमा रखा कब्जा, खरीदी गई जिंस रखने के साथ ही रखवाली के लिए रख रहे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
आधा सैकड़ा व्यापारियों को मंडी प्रशासन ने थमाए नोटिस

आधा सैकड़ा व्यापारियों को मंडी प्रशासन ने थमाए नोटिस

श्योपुर,
कृषि मंडी के शेड में नियम विरुद्ध तरीके से जिंस रखकर कब्जा जमाए व्यापारियों से शेड खाली कराने मंडी प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। इसमें जहां व्यापारियों के किसानों से खरीदी गई उपज को हटाने का नोटिस दिया है, वहीं इस उपज की रखवाली के लिए अस्थाई रूप से बसा रखे लोगों को हटाने के लिए भी नोटिस दिया गया है। मंडी प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारियों की हड़कंप की स्थिति है।


बताया गया है कि मंडी में किसानों की उपज की बोली लगाने के लिए मंडी में शेड बने हुए हैं। लेकिन इसमें व्यापारियों द्वारा नियमविरुद्ध तरीके से अपनी उपज रख रखी है, बल्कि उनकी रखवाली के लिए लोगों को परिवार सहित रख रखा है। जिसके चलते शेडों में किसानों को दिक्कतें आती है। यही वजह है कि मंडी प्रशासन ने 46 व्यापारियों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि परिवार सहित रख रखे लोगों को शेडों से हटाया जाए, साथ ही अपना पुरानी उपज भी हटाएं। अन्यथा की स्थिति में 10 रुपए प्रति बोरी प्रतिदिन के लिहाज से जुर्माना वसूला जाएगा। नोटिस में साफ चेतावनी दी है कि जिस दिन उपज खरीदी जाए, उसी दिन या दूसरे दिन हर हाल में व्यापारी अपना माल उठा लें।


मंडी बोर्ड के एमडी भी दे गए थे निर्देश
गत वर्ष श्योपुर आए मंडी बोर्ड के तत्कालीन एमडी फैज अहमद किदवई ने भी मंडी शेड में व्यापारियों की उपज रखी होने पर नाराजगी जताई थी और उसे खाली कराने के निर्देश दिए। हालांकि तत्समय शेड खाली कराए गए थे, लेकिन फिर से व्यापारियों ने शेडों में अपनी उपज रख ली है।