श्योपुर

MP Election 2023: 25 से 77 वर्ष तक के उम्मीदवार मैदान में, कोई अशिक्षित तो कुछ विधि स्नातक

शैक्षणिक रूप से चार उम्मीदवार विधि स्नातक तो 10 महज साक्षर...

2 min read
Nov 01, 2023

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मैदान सज गया है और उम्मीदवारों के नामांकन भी दाखिल हो चुके हैं। हालांकि दोनों सीटों पर आर-पार तक लडऩे के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में होंगे, ये तस्वीर तो 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी, लेकिन 21 से 30 अक्टूबर तक भरे गए नामांकनों में 25 से लेकर 77 वर्ष तक के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई।

दोनों सीटों पर कुल 34 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। हालांकि जांच के बाद इनमें से छह नामांकन निरस्त हो गए हैं, लेकिन पूरे नामांकनों की स्थिति देखें तो लगभग हर उम्र के उम्मीदवारों ने विधायकी का सपना संजोया। इनमें 12 उम्मीदवार तो 40 की उम्र से कम हैं, जबकि नामांकन भरने वाले 10 उम्मीदवार 41 से 50 की उम्र के बीच के हैं। जबकि 3 उम्मीदवार 70 या 70 से अधिक के हैं।

आप ने छोड़ा मैदान, अन्य छोटी पार्टियां आई सामने
जिले में इस बार भाजपा, कांग्रेस और बसपा जैसी तीनों बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार तो मैदान है ही, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने मैदान छोड़ दिया है और जिले की दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को श्योपुर सीट पर 1.20 फीसदी और विजयपुर सीट पर 0.27 फीसदी ही मत मिले थे। वहीं दूसरी ओर कई छोटी पार्टियां भी इस बार मैदान में नजर आ रही हैं। आजाद समाज पार्टी, भारतीय वीर दल, एसडीपीआई, पीपीआई, पब्लिक पॉलिटक पार्टी जैसी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

30 फीसदी उम्मीदवार महज साक्षर
नामांकन भरने वाले कुल 34 उम्मीदवारों में शैक्षणिक ²ष्टि से भी काफी अंतर है। स्थिति ये है कि लगभग 30 फीसदी उम्मीदवार तो महज साक्षर है, जबकि एक अशिक्षित भी है। वहीं 4 उम्मीदवार विधि स्नातक हैं। जबकि कुछ स्नातकस्तर तक शिक्षित हैं।

उम्रवार नामांकन भरने वाले उम्मीदवार
उम्र वर्ग उम्मीदवार
- 25 से 30 - 05
- 31 से 40 - 07
41 से 50 - 10
51 से 60 - 07
61 से 70 - 03
70 से अधिक - 02

नामांकन भरने वालों की शैक्षणिक स्थिति की संख्या
शिक्षा श्योपुर विजयपुर कुल
- एलएलबी 2 2 4
- स्नातक 2 4 6
- 12वीं 2 3 5
- 10वीं 3 1 4
- 8वीं 2 0 2
- 5वीं 0 2 2
- साक्षर 8 2 10
-अशिक्षित 1 0 1

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: ग्वालियर में राहुल गांधी का रोड शो कराने की तैयारी, अरविंद केजरीवाल चांचोड़ा में तो ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन के दौरे पर
ये भी पढ़ें :mp election 2023 बसपा ने छह उम्मीदवार उतारे, आप के चार ही मैदान में, इस बार सपाक्स का एक भी प्रत्याशी नहीं

Updated on:
01 Nov 2023 11:49 am
Published on:
01 Nov 2023 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर