- स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद ने अब तक नहीं बनाया प्लान
विजयपुर
एक तरफ जल संचय व नदियों को बचाने के लिए सरकार मुहिम चला रही है तो दूसरी तरफ कूड़ा-कचरा फेंके जाने से नदी दूषित हो रही है। हालत यह हो गए हैं कि विजयपुर क्षेत्र की क्वारी नदी में जगह-जगह कचरे पड़ा है। इतना ही नहीं नगर परिषद की 25 हजार आबादी में से बीस प्रतिशत आबादी नदी के पानी का इस्तेमाल विभिन्न कामों में करती है। ऐसे में पानी के दूषित होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
नगर परिषद की सीमा के भीतर आबादी के लिए क्वारी नदी ही एक मात्र पेयजल का मुख्य स्रोत है जिससे नगर के लोग प्यास बुझाते हैं। अगर नदी में पानी नहीं होता है तो बोर एवं हैंडपंप पानी छोड़ देते हैं जिसके चलते नगर में पानी का संकट खड़ा हो जाता है। बावजूद इसके नदी में कचरा फेंका जा रहा है जिससे नदी न केवल सूख रही है बल्कि कचरा बचे हुए पानी को दूषित कर रहा है।
बन रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा हैं। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्वारी नदी का पानी पहुंचेगा। बाडखेडा घाट पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है, लेकिन नदी में अगर इसी तरह से कचरा फेंका जाता रहा तो नदी न केवल सूख जाएगी बल्कि उसका पानी उपयोगी साबित नहीं होगा।
नगर का गंदा पानी नदी में
नगर परिषद की आधी से ज्यादा आबादी का गंदा पानी सीधा क्वारी नदी के ऊपरी हिस्से में पहुंचता है। इसके बाद भी नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं। गंदा पानी नदी में न पहुंचे इसके लिए अब तक नगर परिषद ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है। यही वजह है कि नदी का पानी दूषित हो रहा है।
फैक्ट फाइल -
नगर परिषद की आबादी - 25 हजार
नगर परिषद में वार्ड - 15
नगर परिषद में नल कनेक्शन - 2000
इनका कहना है
अगर ऐसा हो रहा है तो हम सीएमओ से बात करके उसका स्थाई समाधान निकालने के लिए प्लान तैयार करेंगे। कमलेश कुशवाह
अध्यक्ष नगर परिषद विजयपुर
वर्जन
अगर नदी में कोई गंदगी या कचरा जमा कर रहा है। यह गलत है। हम नगर परिषद अध्यक्ष के साथ बैठक कर नदी को स्वच्छ बनाने प्लानिंग करेंगे।
प्रदीप कुमार शर्मा
सीएमओ नगरपरिषद विजयपुर -