श्योपुर

कूनो में मोबाइल वेटनरी क्लीनिक से वन्यजीवों को मिलेगा त्वरित उपचार

-कूनो नेशनल पार्क को मिला आधुनिक सुविधाओं से लेस चलित पशु अस्पताल

less than 1 minute read
कूनो में मोबाइल वेटनरी क्लीनिक से वन्यजीवों को मिलेगा त्वरित उपचार

श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में चीता सहित अन्य घायल और बीमार वन्यजीवों को अब उपचार के लिए पशु अस्पताल तक लाने की जरुरत नहीं होगी, बल्कि जंगल में ही मौके पर उपचार मिल सकेगा। इसके लिए कूनो पार्क प्रबंधन को एक चलित पशु अस्पताल गाड़ी मिली है। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं रहेगी। बताया गया है कि ऐसी गाड़ी की उपलब्धता वाला कूनो नेशनल पार्क प्रदेश में पहला होगा।


बताया गया है कि कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने पिछले दिनों लगभग 18 लाख रुपए की लागत से एक इसुजू गाड़ी खरीदी। जिसे एक निजी संस्था द्वारा मोडिफाइ करते हुए चलित पशु अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है। जिसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एक्सरे मशीन सहित तमाम उपकरण लगाए जाएंगे। वहीं इस वाहन की छत पर सौलर सिस्टम भी लगाया जाएगा, ताकि रात के अंधेरे में भी लाइट जलाकर जंगल में वन्यजीव का उपचार किया जा सके। इस गाड़ी के आने के बाद कूनो के जंगल में वन्यजीवों को मौके पर ही इलाज मिल सकेगा।


कूनो में ये काम भी होंगे
चीता प्रोजेक्ट आने के बाद कूूनो नेशनल पार्क में और भी कई काम प्रस्तावित किए गए हैं। जिसमें चीतलों के लिए एक विशेष बाड़ा, पानी के लिए तालाब बनवाए जाएंगे, वहीं वन्यजीव रेस्क्यू वाहन व एंबुलेंस आदि भी लाए जा रहे हैं। इसके लिए एक संस्था द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है।


गाड़ी तैयार हो गई है
मोबाइल वेटनरी क्लीनिक की गाड़ी तैयार हो गई है। इसमें कुछ काम बाकी है, जिसके बाद इसका लाभ मिलने लगेगा। निश्चित रूप से वन्यजीवों के उपचार के लिए बहुपयोगी होगा।
पीके वर्मा
डीएफओ, कूनो नेशनल पार्क श्योपुर

Published on:
02 Dec 2022 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर