-कूनो पार्क प्रबंधन ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, पालपुर रेस्टहाउस के निकट 250 वर्ग मीटर में बनेगा भवन
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट आने के बाद अब एक सर्वसुविधायुक्त पशु अस्पताल बनाने की तैयारी हो गई है। इसके लिए पार्क प्रबंधन ने बीते रोज टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। जिसके मुताबिक 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से पशु अस्पताल तैयार होगा। जिसमें चीता और कूनो के अन्य वन्यजीवों का उपचार किया जा सकेगा। विशेष बात यह है कि ये अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
उल्लेखनीय है कि कूनो नेशनल पार्क में असंख्य वन्यजीव तो है ही, साथ ही 17 सितंबर 2022 से चीतों का भी ये घर बन गया है। हालांकि पालपुर रेस्टहाउस में अभी अस्थाई पशु अस्पताल संचालित है, लेकिन चीता प्रोजेक्ट के तहत यहां एक सर्वसुविधायुक्त पशु अस्पताल डिजायन किया गया है। जिसके लिए अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया गया है कि टेंडर प्रक्रिया के बाद लगभग 3 माह में पशु अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल बनने के बाद कूनो के वन्यजीवों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
250 वर्ग मीटर में बनेगा
लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले कूनो के पशु अस्पताल के लिए पालपुर रेस्टहाउस के पास जमीन चिन्हित की गई है। 250 वर्ग मीटर एरिया में बनने वाला ये पशु अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। जिसमें ऑपरेशन थियेटर, एक्सरे, सोनोग्राफी, ब्लड टेस्ट लैब, मोस्टमार्टम रूम सहित अन्य तमाम सुविधाएं रहेगी।
टेंडर प्रक्रिया शुरू
चीता प्रोजेक्ट के तहत कूनो में बड़ा और आधुनिक सुविधायुक्त वेटनरी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से इस हॉस्पिटल के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीके वर्मा
डीएफओ, कूनो नेशनल पार्क श्योपुर