-सिवनी के रोहित सरियाम 27 जिलों का भ्रमण करते हुए श्योपुर पहुंचे, कूनो स्टाफ ने किया स्वागत
श्योपुर,
बाघ, चीता और जंगल के संरक्षण का संदेश देने के लिए 24 वर्षीय आदिवायी युवक इन दिनों मध्यप्रदेश की साइकिल यात्रा पर निकला है। 27 जिलों का भ्रमण करते हुए सिवनी जिले का ये युवक रोहित सरियाम सोमवार को श्योपुर पहुंचा तो कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ पीके वर्मा और उनके अमले ने आत्मीय स्वागत किया। साथ ही रोहित के इस प्रयास की सराहना की।
सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित ग्राम आमझिरी निवासी 24 वर्षीय आदिवासी युवक रोहित सरियाम ने बाघ, चीता, जंगल, जल और जमीन संरक्षण का संदेश देने के लिए 1 जनवरी को मध्यप्रदेश भ्रमण के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की। उसके बाद बीते एक माह में प्रदेश के 27 जिलों का भ्रमण के बाद शिवपुरी होते हुए सोमवार की दोपहर को श्योपुर पहुंचे। इस दौरान कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में कूनो के अधिकारी कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद रोहित आज मंगलवार को मुरैना जिले के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
एक दिन में 100 किमी चलते हैं रोहित
अपनी साइकिल यात्रा के तहत साइकिलिस्ट रोहित सरियाम एक दिन में 100 किलोमीटर का सफर करते हैं। अपनी यात्रा के दौरान रोहित स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित उन्हें जागरुकता का संदेश देते हैं, साथ ही बच्चों के साथ पौधरोपण भी करते हैं। स्वयं के खर्चे पर प्रदेश भ्रमण के लिए साइकिल यात्रा के लिए निकले रोहित पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के गांवों में भी वन्यजीव और वन संरक्षण के प्रति लगातार लोगों को जागरुक करते आ रहे हैं। इससे पहले भी रोहित अगस्त-सितंबर माह में भी वन्यजीव और वन संरक्षण को कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल यात्रा कर चुके हैं।