-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, दोनों कक्षाओं में जिले में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
श्योपुर,
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं कल एक मार्च से प्रारंभ होंगी। इसके लिए जिले में शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 13 केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है। यही वजह है कि इन 13 केंद्रों पर सुरक्षा के लिए एक-चार का विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा।
जिले में 32 केंद्रों के अलावा इस बार 4 रिजर्व परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं। बताया गया है कि माध्यमिक शिक्ष मंडल भोपाल के मापदंडों के आधार पर जिले में कुल 32 परीक्षा केंद्रों में से 19 परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 10 केंद्र संवेदनशील और 3 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। यही वजह है कि इन 13 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों के लिए प्रशासन ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षा के लिए प्रशासन ने पैनल भी गठित कर दिए हैं।
12 हजार से अधिक रहेंगे परीक्षार्थी
शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए एक मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में जिले में दोनों कक्षाओं (10वीं व 12वीं) 12 हजार 886 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें श्योपुर विकासखंड में 7 हजार 635, विजयपुर विकासखंड में 3हजार 918 और कराहल विकासखंड में 1 हजार 266 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
पैनल गठित कर दिए
जिले में 32 केंद्रों पर 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पैनल गठित कर दिए हैं।
रविंद्र सिंह तोमर
जिला शिक्षा अधिकारी, श्योपुर
फैक्ट फाइल
01-मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
32-परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिले में
19-परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी के
10-परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी के
03-परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी के
12-हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल