-सीबीएसई में श्योपुर में 12वीं में 89.76 फीसदी तो 10वीं में 91.56 फीसदी छात्र हुए सफल
श्योपुर,
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें श्योपुर जिले में कक्षा 12वीं में 89.76 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए, जबकि कक्षा 10वीं में 91.56 फीसदी छात्र सफल रहे। जिले में दोनों कक्षाओं में लगभग साढ़े सैकड़ा से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।
सीबीएसई की कक्षा 12वीं में जिले के चार स्कूलों (नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, अशासकीय राजीव गांधी और अशासकीय जीवन एकेडम) के कुल 127 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 114 उत्तीर्ण हुए। इससे 12वीं का परिणाम 89.76 फीसदी रहा। इसमें जीवन एकेडमी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं कक्षा 10वीं में जिले के छह स्कूलों (नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, राजीव गांधी, सेंट पायस, मॉडर्न कॉन्वेंट और जीवन एकेडमी) में कुल 344 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, उसमें से 315 छात्र-छात्राएं सफल रहे। इस प्रकार परिणाम 91.56 फीसदी रहा। इसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और जीवन एकेडमी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कक्षा 10वीं में टॉप थ्री छात्र
छात्र प्राप्तांक प्रतिशत स्कूल
नभ्या सिंहल (97.2) सेंट पायस
जयकिशन गौर (96.0)जवाहर नवोदय
मिलिन अग्रवाल (95.6) सेंट पायस
कक्षा 12वीं में टॉप थ्री छात्र
उत्कर्ष मुदगल (93.6) केंद्रीय विद्यालय
सलोनी गर्ग (93.4) केंद्रीय विद्यालय
खुशी गर्ग (91.8) केंद्रीय विद्यालय