श्योपुर

श्योपुर के गौरव ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, चार अन्य छात्र भी प्रदेश की टॉप टेन सूची में

-माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परिणाम, श्योपुर के नौनिहालों ने प्रदेश में लहराया परचम

less than 1 minute read
श्योपुर के गौरव ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, चार अन्य छात्र भी प्रदेश की टॉप टेन सूची में

श्योपुर,
श्योपुर के गौरव दिवस के दिन गुरुवार को बोर्ड ने10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें श्योपुर के छात्र गौरव ने कक्षा 12वीं की प्रदेश मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही 4 अन्य छात्र भी 10वीं-12वीं में प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल रहे हैं। ऐसे में श्योपुर के पांच छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर प्रदेश में परचम लहराया है। पिछले साल भी पांच छात्र-छात्राएं प्रदेश मेरिट के टॉप टेन में रहे।


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परिणाम के तहत तीन छात्र-छात्राएं जहां 12वीं की प्रदेश में मेरिट में आए, वहीं दो छात्र 10वीं की प्रदेश मेरिट में रहे हैं। इनमें कक्षा 12वीं गणित विज्ञान समूह में गौरव मार्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि जागृति मित्तल ने 7वां और प्रद्युम्न मंगल ने 10वां स्थान हासिल किया है। जबकि कक्षा 10वीं में विजयपुर के कृष्णा शर्मा 9वें स्थान पर रहे हैं और नवीन पारेता ने 10वां स्थान हासिलस किया है। वहीं दूसरी ओर 10वीं की जिला मेरिट में 5 और कक्षा 12वीं की जिला मेरिट में 3 छात्र-छात्राएं टॉप थ्री में स्थान बनाने में कामयाब रहे।


जिले में 10वीं में 62 फीसदी तो 12वीं में 56 फीसदी छात्र सफल
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इस बार दोनों कक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है। कक्षा 10वीं का परिणाम 62.69 फीसदी रहा है, जबकि कक्षा 12वीं परिणाम 56.36 फीसदी रहा है। गुरुवार को जारी परीक्षा परिणाम के तहत 12वीं कक्षा में कुल नियमित 5767 छात्र-छात्राओं में से 3220 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 62.80 फीसदी रहा है, जबकि 52.27 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 10वीं में 5912 नियमित छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 3691 उत्तीर्ण हुए। इसमें 60.53 फीसदी छात्र सफल हुए, जबकि 65.79 छात्राएं सफल रही।

Published on:
26 May 2023 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर