श्योपुर

कूनो की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में हमला, एक वनकर्मी घायल

-मादा चीता आशा की ट्रैकिंग कर रही थी टीम, शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में भूरीखेड़ा गांव के निकट हुआ विवाद

less than 1 minute read
कूनो की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में हमला, एक वनकर्मी घायल

श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम पर शुक्रवार की सुबह शिवपुरी जिले में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गोली चलाने की भी खबर है। कूनो की ये टीम मादा चीता आशा की ट्रैकिंग करते हुए शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के जंगल में पहुंची थी। घटना के बाद कूनो प्रबंधन ने पोहरी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।


डीएफओ कूनो प्रकाश कुमार वर्मा के मुताबिक मादा चीता आशा गुरुवार की शाम को नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर शिवपुरी जिले के पोहरी के जंगल तक पहुंच गई थी। जिसके लिए 4 सदस्यीय ट्रैकिंग टीम उसे फॉलो कर रही थी। इस दौरान शुक्रवार की सुबह 4 बजे के आसपास भूरीखेड़ा के निकट ग्रामीणों ने ट्रैकिंग टीम को रेाक लिया और कहा कि तुम लोग कौन हो और रात में यहां क्या कर रहे हो। टीम के सदस्यों ने बताया कि हम चीता की ट्रैकिंग कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और टीम को डकैत बदमाश बताते हुए हमला कर दिया, जिसमें एक वनकर्मी पवन अग्रवाल घायल हो गए। ग्रामीणों के हमले के बाद वनकर्मियों ने कूनो के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके आनन फानन में वहां दूसरी टीम भेजी गई।

कूनो डीएफओ वर्मा ने बताया कि शिवपुरी डिवीजन क्षेत्र में ये इलाका आता है और मादा चीता आशा की लोकेशन अभी वहीं है। इसके साथ ही हमने मामले को लेकर पोहरी थाना पुलिस को सूचना दे दी है।

Published on:
26 May 2023 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर