श्योपुर

कूनो नेशनल पार्क में नर चीता सूरज की मौत

-साढ़े चार महीनों में अब तक हो चुकी 5 वयस्क और 3 शावकों की मौत

less than 1 minute read
कूनो नेशनल पार्क में नर चीता सूरज की मौत

श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौतों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक और चीता की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह नर चीता सूरज पेट्रोलिंग टीम मृत अवस्था में मिला। कूनो में बीते साढ़े चार महीनों में 8वीं मौत हैं, जिसमें 5 वयस्क और 3 चीता शावक शामिल हैं।
कूनो प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि शुक्रवार को चीता निगरानी दल ने सुबह 6.30 बजे पालपुर पूर्व परिक्षेत्र के मसावनी बीट में नर चीता सूरज को सुस्त अवस्था में लेटा पाया। उसके करीब जाने पर चीता के गले में मक्खी उड़ती देखी गई और पास जाने पर चीता उठकर दौडक़र दूर चला गया। चीता सूरज की हालत की सूचना वायरलेस द्वारा तत्काल निगरानी दल द्वारा पालपुर स्थित कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर वन्यप्राणी चिकित्सक दल एवं क्षेत्रीय अधिकारी लगभग 9 बजे मौके पर पहुंचे। चीता सूरज की लोकेशन ट्रेस करने पर चीता सूरज मौके पर मृत अवस्थ में मिला।


पीएम के बाद साफ होगा मौत का कारण
प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण चीता सूरज के गर्दन एवं पीठ पर घाव होना पाया गया है। पीसीसीएफ जेएस चौहान के अनुसार मृत्यु के कारण की विस्तृत रिपोर्ट वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा शव परीक्षण उपरांत प्रतिवेदित की जाएगी।

Published on:
14 Jul 2023 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर