-श्योपुर जिले में नेशनल हाइवे 552 पर दांतरदा-भोगिका के बीच रविवार की सुबह हुआ हादसा
श्योपुर,
श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह नेशनल हाइवे 552 पर भोगिका-दांतरदा के बीच एक यात्री बस की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोडफ़ोड़ कर दी और नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पहुंची मानपुर पुलिस और श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने ग्रामीणों को समझाया, तब जाम खुला।
बताया गया है कि मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साडा का पाड़ा निवासी युवक नरेश मीणा पुत्र रामविलास मीणा रविवार की सुबह अपने ममेरे भाई राकेश मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी धर्मपुरी के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम जैनी से गांव की ओर जा रहा था। तभी भोगिका-दांतरदा के बीच नहर के मोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही निजी कंपनी की यात्री बस ने टक्कर मार दी। जिससे नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश घायल हो गया।
हादसे की जानकारी लगने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों की भीड़ ने न सिर्फ बस में तोडफ़ोड़ कर दी, बल्कि हाइवे पर जाम भी लगा दिया। सूचना पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं विधायक बाबू जंडेल भी पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों को समझाया गया और जाम खुला। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पुलिस ने कागजी कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मानपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।