
पतंग उतारने के चक्कर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई दो बालिकाएं, गंभीर घायल
श्योपुर,
शहर के वार्ड 2 में सोमवार की शाम को मकान की छत से पतंग उतारने के चक्कर में दो बालिकाएं 11केवी की बिजली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों बच्चियां झुलस गई। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों बच्चियों को लाइन से दूर किया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया।
शहर के गुलाबबाड़ी निवासी रामसिंह सुमन वार्ड 2 में ओपी टक्साली के मकान में किराए से रहते हैं। सोमवार को रामसिंह की दो बेटियां छत पर खेल रही थी, तभी कहीं से एक पतंग इसी मकान के सामने से गुजर रही बिजली की 11केवी लाइन पर आकर अटक गई। जिसे उतारने के लिए बालिका खुशी (14) ने एक लोहे के पाइप से खींचने लगी, तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिसे बचाने के लिए उसकी छोटी बहन मनीषा(12) ने उसे पकड़ लिया। हादसे में खुशी तो छत की दीवार पर आधी लटक गई। तभी आसपास के लोग दौड़े और लकड़ी के डंडे से दोनों बालिकाओं को करंट से दूर किया।
पिता मनाली में करते हैं काम
काफी जद्दोजहद के बाद दोनों बालिकाओं को होश में लाया गया, लेकिन दोनों काफी झुलस गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशेष बात ये है कि दोनों बेटियों के पिता रामसिंह सुमन मनाली में काम करते हैं, जहां उन्हें सूचना दी गई और वे आज सुबह श्योपुर पहुंचेगे।
Published on:
09 Jan 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
