5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतंग उतारने के चक्कर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई दो बालिकाएं, गंभीर घायल

-श्योपुर शहर के वार्ड 2 में हुआ हादसा, गंभीर हालत में दोनों बालिकाओं को अस्पताल में कराया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
पतंग उतारने के चक्कर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई दो बालिकाएं, गंभीर घायल

पतंग उतारने के चक्कर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई दो बालिकाएं, गंभीर घायल

श्योपुर,
शहर के वार्ड 2 में सोमवार की शाम को मकान की छत से पतंग उतारने के चक्कर में दो बालिकाएं 11केवी की बिजली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों बच्चियां झुलस गई। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों बच्चियों को लाइन से दूर किया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया।
शहर के गुलाबबाड़ी निवासी रामसिंह सुमन वार्ड 2 में ओपी टक्साली के मकान में किराए से रहते हैं। सोमवार को रामसिंह की दो बेटियां छत पर खेल रही थी, तभी कहीं से एक पतंग इसी मकान के सामने से गुजर रही बिजली की 11केवी लाइन पर आकर अटक गई। जिसे उतारने के लिए बालिका खुशी (14) ने एक लोहे के पाइप से खींचने लगी, तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिसे बचाने के लिए उसकी छोटी बहन मनीषा(12) ने उसे पकड़ लिया। हादसे में खुशी तो छत की दीवार पर आधी लटक गई। तभी आसपास के लोग दौड़े और लकड़ी के डंडे से दोनों बालिकाओं को करंट से दूर किया।

पिता मनाली में करते हैं काम
काफी जद्दोजहद के बाद दोनों बालिकाओं को होश में लाया गया, लेकिन दोनों काफी झुलस गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशेष बात ये है कि दोनों बेटियों के पिता रामसिंह सुमन मनाली में काम करते हैं, जहां उन्हें सूचना दी गई और वे आज सुबह श्योपुर पहुंचेगे।