5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयवर्धन बोले-भगवान राम तो सबके हैं और सबके रहेंगे, भाजपा कौन होती है ठेका देने वाली

-श्योपुर व कराहल में आयोजित बैठकों में लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह ने पढ़ाया एकजुटता का पाठ

2 min read
Google source verification
जयवर्धन बोले-भगवान राम तो सबके हैं और सबके रहेंगे, भाजपा कौन होती है ठेका देने वाली

जयवर्धन बोले-भगवान राम तो सबके हैं और सबके रहेंगे, भाजपा कौन होती है ठेका देने वाली

श्योपुर,
मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी और विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि भगवान राम सबके हंै और सबके रहेंगे, भाजपा कौन होती है ठेका देने वाली और हमसे पूछने वाली कि हम कब अयोध्या जाएंगे और दर्शन करेंगे। भाजपा ने तो हमेशा राम के नाम पर राजनीति की है और अब भी वही कर रहे हैं। जयवर्धन सिंह ने ये बात गुरुवार को श्योपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह ने राममंदिर मुद्दे पर भाजपा द्वारा कांग्रेस को लगातार घेरने संबंधी सवाल पर कहा कि भाजपा तो अभी 40 साल पुरानी पार्टी है, जबकि सनातन तो काफी पुराना है। वो कौन होते हैं हमे सनातन का सर्टिफिकेट देने वाले। हमने सदैव भगवान राम को पूजा है। भगवान राम हम सब में विराजते हैं। भाजपा ने हमेशा भगवान राम के नाम पर राजनीति की है और कर रहे हैं। इसके साथ ही जब मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा तो हम सब दर्शन करने वहां जाएंगे। जयवर्धन सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हम तैयारी कर रहे हंैं और हमारे कार्यकर्ता व नेता निचले स्तर पर फीडबैक लेकर प्रत्याशी तय करेंगे और हमारा प्रयास है कि कांग्रेस इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। अभी 10 लोकसभा सीटें ऐसी हंै जिन परकांग्रेस प्लस में है,इनमें श्योपुर-मुरैना सीट भी शामिल है।

कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ, बोले-तैयारी में जुट जाओ
श्योपुर पहुंचे लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह ने श्योपुर और कराहल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिला मुख्यालय पर मेला मैदान स्थित राजीवगांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्योपुर के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में मेहनत की और यहां की दोनों सीटों कांग्रेस को जितवाई,उसी तरह हमें लोकसभा चुनाव में मेहनत करनी है। कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला प्रभारी और मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, श्योपुर विधायक बाबू जंडेल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।