
बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी पर बैठकर 21 वाहनों के काटे चालान
श्योपुर,
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सभी वाहनों में हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। यही वजह है कि अब टाइम लिमिट निकलने के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत गुरुवार को शहर के शिवपुरी रोड पर आरटीओ आरएस चिकवा द्वारा पुलिस टीम के साथ बिना हाईसिक्योरिटी वाहनों की चेकिंग की गई और 21 वाहनों पर चालान किया गया। लेकिन विशेष बात यह रही कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की जो गाड़ी साथ में थी और जिस के पास खड़े होकर आरटीओ ने अन्य वाहनों के चालान काटे, उसी गाड़ी पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
बताया गया है कि हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया, जिसके बाद एक टाइम लिमिट में सभी वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने थे। जिसके बाद अब परिवहन आयुक्त आदेश के अनुसार बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत श्योपुर जिले में जिला परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा एवं पुलिस अमले के साथ गुरुवार को संयुक्त चेंकिंग करते हुए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के संबंध में वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान लगभग 75 वाहनों को चेक किया गया, जिनमें से 21 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी नहीं पाए जाने पर उन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही 10 हजार 500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
अधिकांश सरकारी वाहनों में नहीं लगी प्लेट
जिले में अभी अधिकांश सरकारी वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। इनमें प्रशासन और पुलिस के वाहन शामिल हैं। हालांकि अब विभागीय अधिकारी जल्द ही नंबर प्लेट लगवाने की बातें कह रहे हैं।
पत्र लिख दिया है
ऐसा नहीं है, हमने पुलिस और प्रशासन के सभी वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए विभाग प्रमुखों को पत्र लिख दिया है। लिहाजा सभी वाहनों में आगामी दिनों में नंबर प्लेट लग जाएगी।
आरएस चिकवा
जिला परिवहन अधिकारी, श्येापुर
Published on:
23 Feb 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
