
महिला आरक्षक से कर दी झूमा झटकी,जानिए क्या है मामला
श्योपुर,
शहर के पाली रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया पर ड्यूटी कर रही महिला आरक्षक के साथ दो लोगो ने गाली गलौच करते हुए झूमा झटकी कर दी। महिला आरक्षक की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट,शासकीय कार्य में व्यवधान और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआई दल सिंह परमार ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक महेश्वरी शाक्य मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया पर ड्यूटी कर रही थी,तभी वहां पहुंचे पप्पू मीणा और उसके साथ मौजूद महिला ने शासकीय कार्य में व्यवधान डालते हुए आरक्षक महेश्वरी से झूमा झटकी कर दी। जिसकी सूचना के बाद कोतवाली थाने से पुलिस टीम मौके पर भेजी,मगर तब तक आरोपी लोग वहां से भाग गए। महिला आरक्षक की शिकायत पर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज कर उनकी तलाश करवाई जा रही है।
इधर 70 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्योपुर,
बरगवां थाना पुलिस ने बुधवार को ग्राम पर्तवाड़ी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब जब्त की है। बरगवां थाना प्रभारी मेघा चौरसिया ने बताया कि बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम पर्तवाड़ा में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी तो चिंरोजी पुत्र श्याम जाटव निवासी पर्तवाड़ा के घर से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब जब्त की गई। अवैध शराब का यह भंडारण उसने बेचने के लिए कर रखा था। चिंरोजी के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया।
Published on:
11 Jun 2020 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
