29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई के साथ बाइक से आ रहे शिक्षक की बस से कुचलकर मौत

-गोरस-श्यामपुर हाइवे पर सिरोनी के पास हुआ हादसा - बाइक पर सवार था छोटा भाई, टक्कर लगने पर जा गिरा दूर

less than 1 minute read
Google source verification
भाई के साथ बाइक से आ रहे शिक्षक की बस से कुचलकर मौत

भाई के साथ बाइक से आ रहे शिक्षक की बस से कुचलकर मौत

श्योपुर,
आवदा के शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक की बस से कुचलकर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यह दर्दनाक हादसा गोरस-श्यामपुर हाइवे पर सिरोनी के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर बरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को शव पीएम हाउस तक ले जाने में चार घंटे से ज्यादा का समय लग गया। जबकि घटनास्थल से कराहल स्थित पीएम हाउस की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के नयागांव मानगढ़ निवासी निर्भय त्यागी 33 वर्ष पुत्र लोकेन्द्र त्यागी आवदा के शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थ है। मंगलवार को शिक्षक निर्भय त्यागी, छोटे भाई हरिओम त्यागी 24 वर्ष के साथ अपने गांव से श्योपुर के लिए आ रहा था। सिरोनी के पास स्थित नदी के मोड़ पर उनकी बाइक को श्योपुर से मुरैना जा रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे शिक्षक निर्भय त्यागी की बस के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरिओम उछलकर दूर गिरा जिससे उसके मामूली चोटें आई। हादसे के बाद बस चालक सहित स्टॉफ बस छोड़कर भाग गया। बस में सवार यात्री दूसरे साधनों से रवाना हुए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
परिजन लगाते रहे श्योपुर, कराहल अस्पताल के चक्कर
हादसे की सूचना मिलने पर बरगवां थाना पुलिस ११ बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन हैरत की बात है कि पुलिस शव को वाहन के जरिए कराहल अस्पताल के पीएम हाउस चार घंटे की देरी से लेकर पहुंची। जबकि घटनास्थल से पीएम हाउस की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। ५० किमी की दूरी तय करने में ज्यादा से ज्यादा एक घंटे का समयलगता है। लेकिन पुलिस को चार घंटे लग गए। ऐसे में परिजन श्योपुर और कराहल के अस्पताल में चक्कर लगाते रहे।

Story Loader