श्योपुरPublished: Jul 26, 2023 11:09:03 am
Sanjana Kumar
श्योपुर में कलेक्टर ने दूध वाले के फोटो शूट किए। अगर आप भी यह जानकर हैरान हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये फोटो आपकी हैरानी को शांत जरूर कर देंगे...
जीहां, और आपके हैरान मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि कलेक्टर ने दूध वाले के फोटो शूट कैसे कर लिए। लेकिन यह कोई कॉम्पिटिशन या फिर फोटो शूटिंग की प्रेक्टिस नहीं है। मामला दरअसल यह है कि नदी के किनारे आकर एक दूध वाला बाइक से लटकी दूध की टंकियों में नदी का पानी मिला रहा था। मजेदार लेकिन दूध वाले के लिए खतरनाक बात यह हुई कि वहां से श्योपुर कलेक्टर संजय झा मार्निंग वॉक करते हुए गुजर रहे थे कि उन्हें दूध वाला दूध में पानी मिलाता नजर आ गया। बस फिर क्या था? कलेक्टर साहब ने मोबाइल निकाला और दूध में पानी मिलाने के उसके फोटो क्लिक कर लिए। यही नहीं उन्होंने ये फोटो वायरल भी किए हैं। वहां से निकले और दूधिया के फोटो खींच लिए और वायरल कर दिए।