
अपर ककैटो डैम में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
विजयपुर(श्योपुर)
अपर ककैटो डेैम में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनो बच्चे आपस में चचेरे भाई है। घटना श्योपुर के गसवानी थाना क्षेत्र के नहरखेड़ा गांव की है। घटना से गांव में मातम पसर गया है। गसवानी थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम नहरखेड़ा निवासी दो बच्चे नीतेश (11) पुत्र वीरेन्द्र धाकड़ और आयुष (8) पुत्र सुनील धाकड़ रविवार को दोपहर बाद परिजनों को बिना बताए नहाने के लिए घर से आधा किमी दूर स्थित अपर ककैटो डैम पर चल गए।जहां नहाते समय दोनो गहरे पानी में चल गए और डूब गए। जिसका पता घर वालों को काफी देर बाद तब चला,जब वे बच्चों के नहीं मिलने पर उन्हें तलाशते डैम पर पहुंचे। देर शाम को डैम से दोनो बच्चों के शव बाहर निकाले गए। जिनका पीएम सोमवार को विजयपुर में कराने के बाद शव परिजनों को सौंंपे और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।
अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था आयुष
नहाते समय डैम में डूबने से मृत हुआ बालक आयुष धाकड़ अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। जिससे घर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर नीतेश की मौत से उसके परिवार के लोगों की आंखो से भी आंसू नहीं थम रहे है।
Published on:
09 Jun 2020 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
