शिमला

खुशखबर! ऐसे मेलों से होगा किसानों का उत्थान। जानिए…

-सरकार कर रही हर संभव प्रयास: चंद्र कुमार केलंग. हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में शनिवार को हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग द्वारा पुलिस मैदान केलंग में किसान मेले का सफल आयोजन किया गया। किसान मेले में हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पुलिस मैदान में आयोजित किसान मेले में पहुंचने पर कृषि मंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया ।

2 min read
Oct 08, 2023
खुशखबर! ऐसे मेलों से होगा किसानों का उत्थान। जानिए...

कृषि मंत्री ने मेले में लगी प्रर्दशनियों का अवलोकन किया और प्रर्दशनी में लगे कृषि विभाग के उपकरणों व यहां की नकदी फसलों तथा फलों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। कृषि मंत्री ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है कि वह किसानों को सरकार की जन-जल कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दे रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के किसान व बागवान इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इससे जिला लाहौल स्पीति के किसान ऑर्गेनिक खेती कर फसलों की अच्छी पैदावार कर रहे हैं।
फसल बीमा योजना के बारे में बताया
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी प्रदान की जा रही है इसके साथ ही कृषि मंत्री ने फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की है, ताकि किसान सब्सिडी का फायदा उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें । इतना ही नही, उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार ने आपदा के समय में भी लोगों की भरपूर मदद की और मुआवजा राशि पहले से कई गुणा अधिक बढ़ाकर प्रदान की जा रही है, जिसके तहत प्रभावित लोगों के मकान फिर से बन रहे हैं । जनजातीय जिला में जो सब्जी मंडी से समस्या है, उन्हें सरकार द्वारा स्थानीय विधायक के साथ बैठकर जल्द ही समस्या का निपठारा किया जाएगा ताकि यहां के किसानों को इस का लाभ जल्द से जल्द मिलें। इस के साथ ही कृषि मंत्री ने केलंग में कृषि विभाग की लेब का उदघाटन किया। इस दौरान मंत्री ने लेब के उपकरणों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
76 लाख रुपए की लागत से लैब तैयार
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की इस लैब को 76 लाख रुपए की लागत से बना कर तैयार किया गया ताकि जनजातीय जिला के किसानों व बागवानों को मिट्टी से सम्बन्धित जो भी जांच करवानी होगी इसकी सुविधा मुहैया यहीं होगी और किसानों को दूसरे जिले में मिट्टी की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा ताकि वह अपनी फसलों की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सके। किसान मेले के दौरान विभिन्न महिला मंडलों केद्रीय विद्यालय की छात्राओं तथा कुल्लू साइंस स्कूल के बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिले में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके उपरान्त कृषि विज्ञान केंद्र की डा. राधिका नेगी ने सब्जी उत्पादन को लेकर जानकारी दी तथा कृषि विकास अधिकारी डा. अंकिता शर्मा ने किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Published on:
08 Oct 2023 01:47 am
Also Read
View All

अगली खबर