20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार

शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार 107 पहुंचे जिला अस्पताल

2 min read
Google source verification
शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार

शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार

शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार, 107 पहुंचे जिला अस्पताल

शिवपुरी. शहर के फतेहपुर क्षेत्र में सोमेश्वर धाम मंदिर पर शनिवार को शिवरात्रि पर देर शाम ठंडाई बांटी गई। प्रसाद के तौर पर इस ठंडाई पीने के बाद पांच सैकड़ा लोग बीमार हो गए। इनमें से 107 लोग जहां जिला अस्पताल में भर्ती हुए, वहीं शेष ने निजी अस्पतालों में रात गुजारी। एक महिला की स्थिति अधिक खराब होने की वजह से आईसीयू में भर्ती है। हालांकि मंदिर पर दूध मंगवाने वाला शख्स अब मोबाइल उठा नहीं रहा है।

ज्ञात रहे कि दूधियों की हड़ताल के चलते शिवपुरी शहर में शिवरात्रि पर दूध नहीं आया तथा ठंडाई के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। ऐसे में फतेहपुर में बने सोमेश्वरधाम मंदिर पर ठंडाई बंटने की सूचन जिसे भी मिली, वो प्रसाद लेने पहुंच गया। यहां पर 5 क्विंटल दूध मंगवाकर ठंडाई बनाई गई और प्रसाद वितरण रात 8 बजे तक होता रहा। कृष्णपुरम कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों के लोग यहां से ठंडाई पीकर अपने घरों को चले गए।

फिर उमड़ी अस्पतालों में भीड़

शनिवार को रात लगभग 10.30 बजे से शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग उल्टी व चक्कर से परेशान होकर जिला अस्पताल पहुंचना शुरू हुए। वहां स्थिति यह बनी कि ट्रोमा सेंटर में स्थित पर्चा काउंटर पर न केवल लंबी लाइन लग गईं, बल्कि बीमार लोग इधर-उधर उल्टियां करते व सिर पकड़कर बैठे रहे। अस्पताल में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए तथा अस्पताल स्टाफ बीमारों का उपचार करने में जुट गया

राहुल ने मंगवाया दूध

मंदिर के कर्ताधर्ता राजू शर्मा का कहना है कि शिवरात्रि पर दोपहर लगभग ढाई बजे मेरे पास फोन आया कि मंदिर पर 5 क्विंटल दूध आया है। यह दूध राहुल सोनी ने मंगवाया था, जिससे ठंडाई आदि बनाई गई। रात 10 जब मैं घर पहुंचा तो फोन आया कि ठंडाई पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। इसके बाद राहुल को फोन लगाया तो वह फोन नहीं उठा रहा है।
मिलावटखोरी से बेफिक्र फूड सेफ्टी विभाग

ठंडाई के नाम पर थोकबंद लोगों के बीमार होने की सूचना तो फूड सेफ्टी विभाग तक पहुंच गई, लेकिन उन्होंने अभी तक मौके पर जाकर देखने की जेहमत नहीं उठाई। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा का कहना है कि हमें मालूम तो चला है कि ठंडाई पीने के बाद कुछ लोग बीमार हो गए, लेकिन यह पता नहीं चला कि वो दूध कहां से और कौन लाया था। हम पता करवा रहे हैं।
18 घंटे बाद भी सीएमएचओ अनजान

ठंडाई पीकर लोगों के बीमार होने की जानकारी मुझे नहीं है। हम पता करवाते हैं कि दूध कहां से लाया गया। फूड सेफ्टी विभाग को सक्रिय होकर काम करने निर्देशित करेंगे।

डॉ. पवन जैन, सीएमएचओ शिवपुरी