
थ्रीडी से 20 दुकान व मकानों को किया ध्वस्त
शिवपुरी/बदरवास. शिवपुरी शहर में भले ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम नजर न आ रही हो, लेकिन अंचल में यह अभियान जोरदार तरीके से जारी है। गुरुवार को जिले के बदरवास एवं बैराड़ नगर में चिह्नित किए गए अतिक्रमणों पर जेसीबी गरजी और पक्के कब्जों को ध्वस्त कर दिया। बदरवास में जहां डेढ़ दर्जन से अधिक पक्की दुकानों व आवास को इस मुहिम में तहस-नहस कर दिया, वहीं बैराड़ में धोरिया मार्ग के किनारे चरनोई की जमीन पर बने दुकान व मकान तोडक़र उसे मुक्त कराया। बदरवास में मुहिम के दौरान हल्के तनाव की स्थिति निर्मित हुई, लेकिन मौजूदा पुलिस बल ने स्थिति बिगडऩे से पहले ही हालातों पर काबू कर लिया।
जिले के बदरवास नगर में वार्ड-7 में सडक़ के दोनों ओर कब्जे कर बनाई गई दुकानों के अलावा बारई मार्ग पर किए गए कब्जों को पूर्व में ही चिह्नित कर लिया गया था। अतिक्रामकों को नोटिस भी जारी कर दिए थे तथा दो दिन पूर्व प्रशासन ने बाजार में पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी थी, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। गुरुवार की सुबह 9.30 बजे एसडीएम कोलारस आशीष तिवारी, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, तहसीलदार डीडी शर्मा के अलावा कोलारस, रन्नौद, तेंदुआ, बदरवास थाने के पुलिस फोर्स को साथ लेकर यह अमला 13 जेसीबी लेकर कब्जे तोडऩे पहुंचा। क्योंकि अतिक्रमण अधिक था और यदि जेसीबी कम होतीं तो फिर उन्हें तोडऩे में अधिक समय लगता। अतिक्रमण मुहिम की शुरुआत बारई मार्ग से की गई, जिसमें जयनारायण शर्मा का मैरिज गार्डन व दो मंजिला भवन तोड़ दिया गया।
इसी क्रम में भानु बैरागी की मेन रोड की दुकान, कृपाण सिंह यादव का 50 बाई 50 में बना मकान, रामकिशन कुशवाह व गनपत साहू का मकान एवं दुकान, ज्ञान सिंह यादव कुल्हाड़ी का दो मंजिल मकान एवं दुकान को तोडऩे के साथ ही अमला नगर के वार्ड क्रमांक 7 में नर्सरी के सर्वे नंबर 6 56 में काबिज कब्जेधारी शेखर बंटी सुमन के दो मंजिला मकान को राजसात करने की कार्रवाई की गई। बदरवास तोडफ़ोड़ का विरोध करने वालों को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मौके से खदेड़ दिया।
हमने बदरवास नगर व उसके आसपास 20 दुकानों को तुड़वाने के साथ ही 7 बीघा शासकीय जमीन को मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। हाईवे के किनारे किए गए कब्जेधारियों को नोटिस दिए गए हैं, तो वे खुद ही अपने कब्जे हटा रहे हैं।
आशीष तिवारी, एसडीएम कोलारस
बैराड़ में अतिक्रमण तोड़ मुक्त कराई चरनोई भूमि
बैराड़. जिले के बैराड़ नगर में धोरिया रोड किनारे स्थित चरनोई भूमि सर्वे नंबर 571/3 पर अतिक्रमण कर बनाई गईं 22 दुकानों के संचालकों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस मिलने के बाद भी जब दुकानदारों ने अपना कब्जा नहीं हटाया तो गुरुवार की दोपहर प्रशासन ने जेसीबी से दुकानों को तोड़ दिया। इस अभियान में दुकानों के अलावा रिहायशी आवास भी तोड़े गए। गुरुवा की सुबह 11 बजे एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य के अलावा तहसीलदार अपने साथ मदाखलत अमला लेकर धोरिया रोडपर स्थित चरनोई की भूमि सर्वेनंबर 571/3 को खाली कराने पहुंचे। चूंकि यहां पर सडक़ किनारे बनीं दुकान संचालकों को पूर्व में नोटिस जारी कर दिया था, इसलिए जेसीबी के साथ आए अमले को देखकर उन्होंने दुकानें खाली करना शुरू कर दिया था। फिर एक तरफ से जो जेसीबी ने तोडफ़ोड़ शुरू की तो एक के बाद एक 22 दुकानों को तोड़ दिया। इनमें धीरज रावत, बीरू रावत, अष्टा रावत, करन सिंह परिहार, हजारीलाल परिहार, महावीर गुप्ता, लालाराम यादव सहित अन्य लोगों की दुकानें शामिल रहीं। चरनोई भूमि के इस शासकीय सर्वे पर सडक़ किनारे फं्रट पर जहां दुकानें बनीं थीं, वहीं अंदर की तरफ दर्जनों आवासीय भवन भी बने हुए हैं। इन भवन मालिकों को भी प्रशासन ने कब्जे हटाने की चेतावनी दी है। बैराड़ की पुरानी सब्जी मंडी रोड पर स्थित पवन सोनी के मकान को तोडऩे जब देर शाम प्रशासनिक अमला पहुंचा तो वहां विरोध करने परिजन बाहर आए, जिन्हें पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान पवन के भाई सोनू को चक्कर आने से वो गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आ गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया। इस बिल्डिंग में बनीं ज्वैलर्स व मिठाई की दुकान के शटर आदि तोडक़र मुहिम फिलहाल रोक दी।
Published on:
02 Jan 2020 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
